औरंगाबाद: जिले भर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता लालू रसोई के माध्यम से प्रवासियों की सेवा कर रहे है. इसके तहत सड़क मार्ग से लौट रहे प्रवासियों को भोजन कराया जा रहा है. साथ ही शीतल पेय जल की भी व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मदनपुर से लेकर रफीगंज के बीच हजारों प्रवासियों को खाना खिलाया गया और नकद राशि देकर विदाई दी गई.
'पार्टी के निर्देश पर कर रहे सेवा'
रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. इसलिए वह पार्टी के निर्देश पर दूसरे राज्यों से लौट रहे मजदूरों को रास्ते में भोजन-पानी और नकद राशि उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी पहले दिन से ही प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग कर रही थी. समय रहते मजदूरों को वापस लाने की व्यवस्था हो जाती तो सड़क दुर्घटना में सैंकड़ो मजदूरों की जान नहीं जाती.
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
प्रवासियों की सेवा का यह कार्यक्रम जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेन्दु के सहयोग से चल रहा है. इस दौरान राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, प्रदेश सचिव अमरेंद्र कुशवाहा, राजद नेता रविन्द्र यादव युवा नेता सर्वोत्तम कुमार उर्फ सोनू सहित दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे रहे.