ETV Bharat / state

जीटी रोड पर चल रही 'लालू की रसोई', प्रवासियों की कर रहे हर संभव मदद - corona in aurangabad

औरंगाबाद के जीटी रोड के पास 'लालू की रसोई' के नाम सेप्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें आगे सफर के लिए हर संभव मदद की जा रही है.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:28 PM IST

औरंगाबाद: जिले के जीटी रोड पर मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ती जा रही है. रोड से गुजरने वाले मजदूरों को लोग पानी तक भरने से मना कर रहे हैं. इसको लेकर लालू की रसोई नामक संस्था मजदूरों की मदद के लिए सामने आए हैं. इससे जुड़े लोग जरूरतमंदों और मरदूरों को भोजन दे रहे हैं.

जब से लॉकडाउन लगू किया गया है. बत से ही जीटी रोड से हर दिन हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर गुजर रहे हैं. वहीं उनकी समस्याएं भी उतनी ही गंभीर है. कोई दो दिन से भूखा है तो कोई हजार किलोमीटर तक पैदल चलकर आया है. जगह-जगह पर समाजसेवी स्टॉल लगाकर इन प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की व्यवस्था करते रहते हैं. शहर के मदनपुर के शिवगंज पेट्रोल पंप के पास लालू की रसोई नाम से जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु रसोई चला रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.

aurangabad
गरीबों की मदद कर रहे समाजसेवी

खाना-पान लेकर सफर कर रहे प्रवासी
यह रसोई मदनपुर प्रखंड के शिवगंज पेट्रोल पंप के पास चलाया जा रहा है. जहां से गुजरने वाले हर मजदूर, चाहे वह वाहन से हो या पैदल, उससे जलपान और पानी के लिए जरूर पूछा जा रहा है. जिन्हें जरूरत होती है वह आकर जलपान करते हैं. साथ ही खाना-पानी लेकर वापस सफर पर निकल जाते हैं.

औरंगाबाद: जिले के जीटी रोड पर मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ती जा रही है. रोड से गुजरने वाले मजदूरों को लोग पानी तक भरने से मना कर रहे हैं. इसको लेकर लालू की रसोई नामक संस्था मजदूरों की मदद के लिए सामने आए हैं. इससे जुड़े लोग जरूरतमंदों और मरदूरों को भोजन दे रहे हैं.

जब से लॉकडाउन लगू किया गया है. बत से ही जीटी रोड से हर दिन हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर गुजर रहे हैं. वहीं उनकी समस्याएं भी उतनी ही गंभीर है. कोई दो दिन से भूखा है तो कोई हजार किलोमीटर तक पैदल चलकर आया है. जगह-जगह पर समाजसेवी स्टॉल लगाकर इन प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की व्यवस्था करते रहते हैं. शहर के मदनपुर के शिवगंज पेट्रोल पंप के पास लालू की रसोई नाम से जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु रसोई चला रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.

aurangabad
गरीबों की मदद कर रहे समाजसेवी

खाना-पान लेकर सफर कर रहे प्रवासी
यह रसोई मदनपुर प्रखंड के शिवगंज पेट्रोल पंप के पास चलाया जा रहा है. जहां से गुजरने वाले हर मजदूर, चाहे वह वाहन से हो या पैदल, उससे जलपान और पानी के लिए जरूर पूछा जा रहा है. जिन्हें जरूरत होती है वह आकर जलपान करते हैं. साथ ही खाना-पानी लेकर वापस सफर पर निकल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.