औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में घुसकर लाखों के आभूषण और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के मटपा टोले कृपा बीघा गांव की बताई जा रही है. गृह स्वामी को इसका पता तब चला जब अपने घर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की तीन बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
दरअसल, राजेंद्र चौधरी की पत्नी कुंती देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि धनबाद में उसकी ननद की कैंसर से मौत हो गई थी. इसकी सूचना मिलते ही वो घर में ताला बंद कर धनबाद चली गई. वापस लौटी तो मेन गेट का ताला बंद था, ताला खोलकर वो घर के अंदर प्रवेश कर गई. इसके बाद स्नान करके घर के एक कमरे में दीपक जलाने गई तो देखा कि घर में रखी अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे आभूषण और अन्य महंगे सामान गायब है.
महिला के अनुसार चोरी की घटना में चोरों ने सात सोने का लाॅकेट, चार पीस सोने का कर्णफूल, पांच जोड़ी पायल, दो पीस अमृतबाला, एक पीस हंसुली, चार लड़ी वाला सिकड़ी और अन्य जेवरात समेत नकद 10 हजार यानी तकरीबन 5 लाख रूपये का सामान उड़ा ले गए. चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे थे. महिला ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते से घर में किसी तरह प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने स्कॉर्पियो की सीट के नीचे से बरामद की शराब, म्यूजिक बॉक्स में रखा था पिस्टल
हालांकि, चोरी कब हुई इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है. चोरों ने सुनसान घर होने का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया कि चोरों ने पहले अलमारी का ताला तोड़ा इसके बाद उसमें छिपाकर रखी चाबी को निकाल लिया और बक्से का ताला खोलकर आभूषण और महंगे सामान ले गए. घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरे मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस पदाधिकारी दारोगा सिंह को स्पाॅट निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.