औरंगाबाद: जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. चोरों के गिरोह शहर में लगातार बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस चोरों का भेद पाने और पकड़ पाने में फिलहाल नाकाम दिख रही है. एक सप्ताह के अंदर चोरों ने दूसरी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिले के ब्लॉक मोड़ स्थित एक शॉपिंग मॉल का शटर काटकर लाखों रुपये की ज्वेलरी साफ कर दिया गया है.
शटर काटकर अंदर घुसे चोर
चोर माॅल के पूर्वी हिस्से में स्थित छोटे से शटर को काटकर अंदर घुस गए. इसके पहले चोरों ने शटर के सामने छत की रेलिंग पर लगे बल्ब की वायरिंग को तोड़ दिया था. इसके बाद अंधेरे में छोटे शटर को काटकर चोर माॅल के अंदर घुस गए और पहले तल पर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: 'लालू यादव ने जेल से किया NDA विधायकों को फोन, दिया मंत्री बनाने का प्रलोभन'
ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
चोरों ने माॅल के अंदर कपड़े और अन्य सामानों को हाथ तक नहीं लगाया. चोरों ने महंगें सामानों, डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी पर ही केवल हाथ साफ किया है. इस मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने रुपयों की चोरी की गई है.
माॅल प्रबंधन की लापरवाही का भी चारों ने उठाया फायदा
इस मामलें में शाॅपिंग माॅल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है. करोड़ों के सामान वाले शाॅपिंग माॅल में दिन में तो मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी नजर आते हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि माॅल बंद होने पर रात में यहां कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है. इलेक्ट्राॅनिक सुरक्षा उपकरण के मामले में भी माॅल की लापरवाही सामने आई है. माॅल के मेन गेट और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन माॅल के पूर्व की ओर खुले गलियारे में प्रायः बंद रखे जाने वाले दो छोटे शटर के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना नगर थाना को दी गयी. वहीं सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार और डीएएसपी विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि माॅल प्रबंधन के माध्यम से अभी नहीं बताया गया है कि कितने की और किन-किन सामानों की चोरी हुई है. माॅल प्रबंधन से अभी प्राथमिकी के लिए आवेदन भी प्राप्त नहीं किया गया है. पुलिस माॅल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालनें में लगी है.
घटनास्थल पर पहुंचे सांसद
चोरी की घटना की सूचना मिलने पर सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने माॅल प्रबंधन और कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस को मामले की तेजी से तहकीकात करने और चोरो को पकड़ने का निर्देश जारी किया.
छह दिनों में चोरी की दूसरी बड़ी घटना
चोरी की इस घटना के बाद शहर के व्यापार जगत में दहशत का माहौल बन गया है. यह घटना हाल-फिलहाल शहर में चोरी की दूसरी सबसे बड़ी घटना है. इसके पहले चोर 18 नवम्बर की रात महाराजगंज रोड में आईडीबीआई बैंक का एटीएम काटकर 22 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. चोरों ने चोरी की दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है.