औरंगाबाद: SP से मिले JAP नेता विजय कुमार, सुरक्षा की मांग - जाप नेता विजय कुमार
औरंगाबाद में जाप नेता विजय कुमार ने एसपी से मिलकर अपनी हत्या की आशंका जाहिर की. इस संबंध में उन्होंने कुछ लोगों को आरोपी भी बनाया है.
औरंगाबाद: जाप नेता विजय कुमार उर्फ गोलु ने औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका से अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाई है. एसपी को दिए आवेदन में विजय ने लिखा है कि कुछ लोग साजिश के तहत उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. जिसका एक वीडियो भी विजय ने एसपी को उपलब्ध करवाया है.
सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
विजय ने बताया कि कुछ लोग उसकी गोली मारकर हत्या करने के लिए षड्यंत्र बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त लोग उन्हें जान से मारने का षड्यंत्र बना चुके हैं. लेकिन संयोग से वह अब-तक सुरक्षित रहे. उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि हत्या आयोजकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और कार्रवाई सहित उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
एसपी ने दी जानकारी
औरंगाबाद जिले के एसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.