औरंगाबाद: जिले में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के 3 सदस्यों को धर दबोचा. मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के गरवा बस स्टैंड के पास का है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के कई वाहनों को जब्त किया है.
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को रफीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की तीन बाइक को के साथ एक लाख 49 हजार रुपया कैश, और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष ने दल-बल के साथ गिरोह को धर दबोचा.
झारखंड और वेस्ट बंगाल तक फैला है नेटवर्क
गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए औरंगाबाद जिले के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गरवा स्टैंड के पास लूटेरा गिरोह के सदस्यों का जमावड़ा लगा है. जो चोरी के वाहनों को बेचने के लिए एकत्र हुए हैं. इसी के आधार पर की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा है, जबकि चार अन्य भागने में सफल हो गए हैं. यह लुटेरा गिरोह इंटर स्टेट से जुड़ा है. झारखंड और वेस्ट बंगाल में ये चोरी के वाहनों को बेचते और खरीदते थे.