ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 42 IED बरामद - PLAN FLOP

सीआरपीएफ के 153 बटालियन और कोबरा पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिण इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

छानबीन करती पुलिस
author img

By

Published : May 11, 2019, 9:11 PM IST

औरंगाबाद: जिला स्थित मदनपुर थाना क्षेत्र का दक्षिणी इलाका अति नक्सल प्रभावित है. इलाके के सहीयारी जंगल में नक्सलियों की ओर से आईडी बम लगाए गए थे. समय रहते इन आईडी बम को बरामद कर लिया गया है. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बम की बरामदगी हुई है.

सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटी थी. इसी दौरान पता चला कि पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क और रास्ते में बम लगा हुआ है. इसी आधार पर जब बम निरोधक दस्ता ने पड़ताल की तो 42 आईडी मिले.

बम को किया डिफ्यूज
अभियान एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के 153 बटालियन और कोबरा पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिण इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान अमझर नाला के पास एक तार दिखाई पड़ा. सर्च करने के बाद पता चला कि यहां सीरीज में आईडी बम लगा हुआ है.

जानकारी देते अभिायन एएसपी

जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए लगाया आईडी
कमांडेंट 153 बटालियन नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक टीम आई और 42 आईडी को डिफ्यूज किया गया. बता दें कि नक्सलियों ने जवानों को भारी क्षति पहुंचाने की मंशा के तहत आईडी बिछाया था. इसे समय रहते डिफ्यूज कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

औरंगाबाद: जिला स्थित मदनपुर थाना क्षेत्र का दक्षिणी इलाका अति नक्सल प्रभावित है. इलाके के सहीयारी जंगल में नक्सलियों की ओर से आईडी बम लगाए गए थे. समय रहते इन आईडी बम को बरामद कर लिया गया है. सीआरपीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बम की बरामदगी हुई है.

सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटी थी. इसी दौरान पता चला कि पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क और रास्ते में बम लगा हुआ है. इसी आधार पर जब बम निरोधक दस्ता ने पड़ताल की तो 42 आईडी मिले.

बम को किया डिफ्यूज
अभियान एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के 153 बटालियन और कोबरा पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिण इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान अमझर नाला के पास एक तार दिखाई पड़ा. सर्च करने के बाद पता चला कि यहां सीरीज में आईडी बम लगा हुआ है.

जानकारी देते अभिायन एएसपी

जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए लगाया आईडी
कमांडेंट 153 बटालियन नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक टीम आई और 42 आईडी को डिफ्यूज किया गया. बता दें कि नक्सलियों ने जवानों को भारी क्षति पहुंचाने की मंशा के तहत आईडी बिछाया था. इसे समय रहते डिफ्यूज कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Intro:BIH_ AUR_SANTOSH_KUMAR_ AURANGABAD_ 50_ ID_ BOMB_PKG
एंकर :- बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना के सहीयारी जंगल से नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 50 आईडी बम को सीआरपीएफ की पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान किया जप्त ।


Body:गौरतलब है कि सीआरपीएफ एवं एसटीएफ और जिला पुलिस लोक सभा चुनाव के चलते नक्सलियों के खिलाफ दक्षिणी इलाका में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे थे इसी दौरान पता चला कि पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क एवं रास्ते में दो 2 किलो का शक्तिशाली बम लगा हुआ है । इसी आधार पर जब बम निरोधक दस्ता जांच किया तो 50 आईडी बम बरामद किया गया है।


Conclusion:एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के 153 बटालियन एवं कोबरा पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के दक्षिण इलाका में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसी के दौरान अमझर नाला के पास एक तार दिखाई पड़ा सर्च करने के बाद पता चला कि इसमें सीरीज में आईडी बम लगा हुआ है। कमांडेंट 153 बटालियन नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बम निरोधक टीम आई और 50 आईडी बम को डिफ्यूज किया गया। नक्सलियों के द्वारा जवानों को भारी क्षति पहुंचाने के हिसाब से लगाया गया था इसी समय रहते डिफ्यूज कर लिया गया, ऐसी बड़ी हादसा को रोका गया।
वाईट :-1. राजेश कुमार सिंह एएसपी अभियान औरंगाबाद
नोट :- फोटो और वीडियो एंव एएसपी अभियान का बयान मेल पर
है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.