ETV Bharat / state

औरंगाबाद: हाथी के बाद अब लकड़बग्घे का आतंक, किसान पर किया हमला, पहुंची वन विभाग की टीम - औरंगाबाद में लकड़बग्घे से दहशत

औरंगाबाद में लकड़बग्घे ने किसान पर हमला कर दिया (Hyena attacks in Aurangabad). दो किसान को गंभीर घायल है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के आंजन गुरमिडीह गांव के बधार की है. एक किसान की हालत चिंताजनक है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में लकड़बग्घे का आतंक
औरंगाबाद में लकड़बग्घे का आतंक
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 6:17 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में लकड़बग्घे का आतंक (Hyena terror in Aurangabad) देखने को मिला है. जिले में जंगली हाथियों के आतंक के बाद अब लकड़बग्घों ने आतंक मचाया है. ग्रामीणों में इसे लेकर दहशत का माहौल है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के आंजन गुरमिडीह गांव के बधार की है. जहां एक लकड़बग्घे ने किसान पर हमला बोल दिया. जिसमें दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल किसानों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एक किसान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों की पहचान आंजन गांव निवासी रवि साव और रामजी भुइयां के रूप में की गई है.

पढ़ें-औरंगाबाद में बाघ देखे जाने की बात अफवाह, लकड़बग्घा को समझ रहे टाइगर: DFO


किसान पर लकड़बग्घे का हमला: रवि साव अपने गांव आंजन से तीन किलोमीटर दूर स्थित गुरमिडीह में खेती का काम करता है. वह अपने खेत से घर पर खाना खाने आया था और वापस खेत से जाने के समय रास्ते में एक लकड़बग्घा ने उस पर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े आएं लेकिन लकड़बग्घा ग्रामीणों पर भी हमला करने लगा. जिसमें रामजी भुइयां भी घायल हो गया. ग्रामीण धारदार हथियार लेकर दौड़े तो किसी तरह लकड़बग्घा वहां से जंगल की ओर भाग निकला. लकड़बग्घा ने रवि साव के सिर पर दो-तीन जगह हमला बोल दिया जिसमें उसका सिर गंभीर रूप में फट गया. घायल को लेकर परिजन औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

औरंगाबाद में लकड़बग्घे से दहशत: किसान पर हमला करने के बाद लकड़बग्घा जंगल की ओर भाग गया लेकिन ग्रामीणों में उसे लेकर काफी दहशत है. उनका कहना है कि वह जंगल से निकलकर कभी भी दुबारा हमलोगों के ऊपर हमला कर सकता है. लकड़बग्घे के डर से ग्रामीण घर में ही दुबके हुए हैं. बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने आसपास घूमना, बैठना बन्द कर दिया है. मदनपुर वन विभाग के रेंजर सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि एक किसान के ऊपर लकड़बग्घे द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली है. लकड़बग्घे के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके लिए वन विभाग की टीम को भेजी गई है और गया से क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया जा रहा है. वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए लगी हुई है. आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह कैंप किए जा रहे हैं.

"एक किसान के ऊपर लकड़बग्घे द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली है. लकड़बग्घे के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं इसके लिए वन विभाग की टीम को भेजी गई है और गया से क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया जा रहा है. वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए लगी हुई है." - सत्येन्द्र चौहान, वन विभाग रेंजर

पढ़ें-औरंगाबाद में जंगली हाथियों का आतंक: फसलों को कर रहे तहस नहस, घरों में दुबके ग्रामीण

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में लकड़बग्घे का आतंक (Hyena terror in Aurangabad) देखने को मिला है. जिले में जंगली हाथियों के आतंक के बाद अब लकड़बग्घों ने आतंक मचाया है. ग्रामीणों में इसे लेकर दहशत का माहौल है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के आंजन गुरमिडीह गांव के बधार की है. जहां एक लकड़बग्घे ने किसान पर हमला बोल दिया. जिसमें दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल किसानों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एक किसान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों की पहचान आंजन गांव निवासी रवि साव और रामजी भुइयां के रूप में की गई है.

पढ़ें-औरंगाबाद में बाघ देखे जाने की बात अफवाह, लकड़बग्घा को समझ रहे टाइगर: DFO


किसान पर लकड़बग्घे का हमला: रवि साव अपने गांव आंजन से तीन किलोमीटर दूर स्थित गुरमिडीह में खेती का काम करता है. वह अपने खेत से घर पर खाना खाने आया था और वापस खेत से जाने के समय रास्ते में एक लकड़बग्घा ने उस पर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े आएं लेकिन लकड़बग्घा ग्रामीणों पर भी हमला करने लगा. जिसमें रामजी भुइयां भी घायल हो गया. ग्रामीण धारदार हथियार लेकर दौड़े तो किसी तरह लकड़बग्घा वहां से जंगल की ओर भाग निकला. लकड़बग्घा ने रवि साव के सिर पर दो-तीन जगह हमला बोल दिया जिसमें उसका सिर गंभीर रूप में फट गया. घायल को लेकर परिजन औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

औरंगाबाद में लकड़बग्घे से दहशत: किसान पर हमला करने के बाद लकड़बग्घा जंगल की ओर भाग गया लेकिन ग्रामीणों में उसे लेकर काफी दहशत है. उनका कहना है कि वह जंगल से निकलकर कभी भी दुबारा हमलोगों के ऊपर हमला कर सकता है. लकड़बग्घे के डर से ग्रामीण घर में ही दुबके हुए हैं. बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने आसपास घूमना, बैठना बन्द कर दिया है. मदनपुर वन विभाग के रेंजर सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि एक किसान के ऊपर लकड़बग्घे द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली है. लकड़बग्घे के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके लिए वन विभाग की टीम को भेजी गई है और गया से क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया जा रहा है. वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए लगी हुई है. आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह कैंप किए जा रहे हैं.

"एक किसान के ऊपर लकड़बग्घे द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली है. लकड़बग्घे के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं इसके लिए वन विभाग की टीम को भेजी गई है और गया से क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया जा रहा है. वन विभाग की टीम लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए लगी हुई है." - सत्येन्द्र चौहान, वन विभाग रेंजर

पढ़ें-औरंगाबाद में जंगली हाथियों का आतंक: फसलों को कर रहे तहस नहस, घरों में दुबके ग्रामीण

Last Updated : Dec 20, 2022, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.