औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में किसी विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इस झगड़े के चलते पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसकी वजह से दोनों की हालत गंभीर हो गई. इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद दो पक्षों के मारपीट, दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग, देखें VIDEO
मामूली विवाद में पति-पत्नी ने खाया जहर: मृतक के परिजनों ने बताया कि जालम पासवान सब्जी लेकर सुबह में आया इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर पत्नी रेशम देवी ने जहर खा लिया. पत्नी को जहर खाता देख जालम भी घबरा गया और उसने भी जहर खा लिया. जब घरवालों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. तब तक देर हो चुकी थी. जालम पासवान की मौत हो चुकी थी. पत्नी रेशमी की हालत नाजुक बनी हुई है.
शव का कराया गया पोस्टमार्टम: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा जितेन्द्र कुमार दल बल पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. दारोगा ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"बेटा सब्जी लेकर घर आया.किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. फिर रेशमी ने जहर खा लिया. जालम ने भी वही जहर खा लिया. हमें पता चला तो हम लोग दोनों को लेकर अस्पताल आए लेकिन जालम की मौत हो गई. बहू की भी हालत गंभीर है" - परिजन
घरेलू कलह में लोग अक्सर गलत कदम उठा लेते हैं. परिवार वालों के मुताबिक गलती रेशमी देवी ने की जिसका खामियाजा जालम पासवान को जान देकर चुकाना पड़ा. पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. परिवार वाले भी परेशान हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.