औरंगाबादः जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भड़ीबाग गांव में घरेलू विवाद में पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप है. पत्नी की गला घोटकर उसके पति ने हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कुटुंबा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर फेंका दिया.
लोगों ने बताया कि घर पर दंपति में पैसे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. गुरुवार को विदाद ज्यादा बढ़ गया. जिसके बाद संतोष कुमार ने पत्नी संगीता देवी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः सदन में नियम बनाने वालों ने ही ताक पर रखे नियम, सवालों के घेरे में माननीयों का बर्ताव
किसी तहर मृतिका के भाई को इसकी सूचना मिली. उसके बाद वह भड़ीबाग पहुंच कर बहन की खोजबीन शुरू की तो कुटुंबा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर उसका शव मिला. वहीं आरोपी पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की छानबीन में जुट गई है.