औरंगाबाद: किसान कानून के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन महागठबंधन ने किया. जिले में अरवल जिला की सीमा से औरंगाबाद शहर जसोइया मोड़ तक आयोजित इस मानव श्रृंखला में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले के प्रभारी के रूप में राजद प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता भाई वीरेन्द्र इस आयोजन में मौजूद थे. भाई वीरेंद्र ने बताया कि आज महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राजद ने किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.
'गांधी को मारा वो आज सत्ता में है. उनका प्रयास आज किसानों की हत्या का है. इसलिए तेजस्वी यादव ने गांधी जी की शहादत के दिन को किसान आंदोलन के समर्थन के लिए चुना है और मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.'- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- मानव श्रृंखला में नहीं दिखे मानव, तो कैसी बनी श्रृंखला: मंगल पांडे
'लाल किला की आड़ में बीजेपी आंदोलन को बदनाम ना करे. ऐसा घृणित कार्य बीजेपी समर्थक ही कर सकते हैं. जबतक बिल वापस नहीं लिया जाता है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी.'- विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, नबीनगर विधायक
महागठंबधन के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, प्रदेश सचिव शंकर यादवेन्दु, प्रवक्ता रमेश यादव,सहित कई लोग मौजूद रहे. इस आयोजन को सफल बनाने की पूरी कोशिश की गई.