बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा सीट काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आती है. गोह सीट पर इस बार आरजेडी के लिए राह आसान नहीं दिख रही है. दरअसल, यहां पिछली बार जेडीयू और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. इस बार दोनों एक साथ हैं. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.
- 2011 की जनगणना के मुताबिक इस क्षेत्र की आबादी 4 लाख 47 हजार 901 है.
- 98.23 % लोग ग्रामीण हैं और 1.77% शहरी हैं.
- 20.72 % लोग अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं.
इस बार के चुनाव में गोह से कुल 17 उम्मीदवारों के लिए चुनाव होगा. महागठबंधन और एनजी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. देखना होगा जनता किसे जीत का सेहरा पहनाती है.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
बीजेपी | मनोज कुमार |
आरजेडी | भीम कुमार सिंह |
आरएलएसपी | डॉ. रणविजय कुमार |
जाप | श्याम सुंदर |