ETV Bharat / state

नक्सली नेता संदीप यादव के दामाद होने की मिली थी सजा, जेल से परीक्षा देकर क्वालिफाई किया JRF

बिहार के चर्चित इनामी मृत नक्सली नेता संदीप यादव के दामाद गजेंद्र नारायण (Gajendra Narayan of Aurangabad) ने जेल में रहकर नेट की तैयारी और वहीं परीक्षा भी दी, लगभग 2 साल 8 माह का बहुमूल्य समय बेवजह जेल में बर्बाद हुआ, लेकिन नेट में सफल होकर उन्होंने औरंगाबाद जिले का मान बढ़ा दिया है.

X
CX
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 12:09 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले गजेंद्र नारायण (Gajendra Narayan Succeeds In NET Exam) ने इतिहास विषय में जेआरएफ नेट पास (Gajendra Narayan Got JRF After Studying From Jail) करके जिले का नाम रौशन किया है. मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरीयावां पंचायत के बरडीह गांव निवासी और केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में शिक्षक गजेन्द्र नारायण ने यूजीसी नेट में जेआरएफ की परीक्षा पास की है. उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी/जेआरएफ-2022 परीक्षा में जेआरएफ के रूप में सफलता हासिल की. इस परीक्षा में उन्होंने 98.66 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः आर्थिक तंगी के बावजूद NET JRF में नवादा की उषा ने हासिल किये 99.61 प्रतिशत अंक, बेटियों के लिए बनी प्रेरणास्रोत

नेट परीक्षा में मिला 98.66 परसेंटाइलः दरअसल ईडी द्वारा कथित रूप से गलत केस में फंसने के बाद गजेंद्र नारायण जेल में बंद थे. जहां से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित जेआरएफ नेट परीक्षा में 98.66 परसेंटाइल लाकर जिले का नाम रौशन किया. गजेंद्र नारायण सेंट्रल स्कूल दिल्ली में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जो नक्सली नेता संदीप यादव के वे दामाद हैं. उनके पिता इंजीनियर हैं. 4 साल पहले संदीप यादव को सरेंडर कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने गजेंद्र नारायण के कैरियर से खिलवाड़ किया. उन्हें आय से अधिक के एक झूठे मुकदमे में फंसाया गया. जिसके कारण वे साल 2020 के शुरुआत में ही जेल जाना पड़ा था. जहां उन्होंने जेल से ही परीक्षा की तैयारी की और परिणाम सबके सामने है.

बेऊर जेल में रहे 2 साल बंदः ईडी ने जिस 11 लाख 38 हजार रुपये के फ्लैट खरीदने के मामले में केस दर्ज कर जेल भेजवाया था, उससे कहीं ज्यादा वे वेतन पा चुके थे. गजेंद्र ने बताया कि उन्होंने तब तक 36 लाख रुपये के आसपास वेतन प्राप्त किया था लेकिन 11 लाख 38 हजार रुपये के अनियमितता करने के मामले में ईडी ने उन पर केस दर्ज किया. इस मामले में उन्होंने पटना में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया था. उनके जीवन के लगभग 2 साल 8 माह का बहुमूल्य समय बेवजह जेल में बर्बाद हुआ. गजेंद्र ने बताया कि जेल में उन्होंने एक एक दिन गिनकर काटे हैं. इस दौरान समय बिताने के लिए पुस्तकें पढ़ते थे.

क्या है पूरा मामलाः बांकेबाजार प्रखंड के बाबूरामडीह के रहनेवाले 35 लाख रुपये के इनामी मृत नक्सली नेता संदीप यादव के खिलाफ फरवरी 2018 में ईडी ने कार्रवाई करते हुए 86 लाख रुपये की संपति जब्त कर ली थी. संपति जब्ती की कार्रवाई के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान नक्सली नेता के दामाद यानी दिल्ली के सर्वोदय नगर में पदस्थापित गजेन्द्र भी ईडी की लपेटे में आ गए. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद उन्होंने 13 जनवरी 2020 को पटना कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. 22 सितंबर 2022 को वे जेल से बाहर आए. जेल में बंद रहने के दौरान उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. बाहर आने के बाद परीक्षा दी और जेआरएफ में सफल हुए.

"जेल से ही जेआरएफ की तैयारी की और परीक्षा दिया. जेल से बाहर आने के बाद जब नेट का रिजल्ट आया तो इतिहास विषय में 98.66 परसेंटाइल नम्बर आया. खुद पर पूरा भरोसा था कि परीक्षा में अच्छे अंक जरूर आएंगे. जीवन में सिर्फ पढ़ाई की है. कभी किसी तरह का गैरकानूनी कार्य नहीं किया है. जेल में एक-एक दिन गिनकर काटे हैं. समय बिताने के लिए पुस्तकें पढ़ते थे"- गजेंद्र नारायण,जेआरएफ क्वालीफाई

शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएंः गजेंद्र नारायण अब अपने जीवन को नए तरीके से शुरू करना चाहते हैं. वे अब जेएनयू में जाकर पीएचडी करेंगे. जेआरएफ पास करने के बाद उन्हें अब 35 हजार रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगी. जिससे वे पीएचडी पूरी करके बिहार में ही प्रोफेसर की नौकरी करना चाहते हैं. गजेंद्र नारायण ने उच्च शिक्षा बीएचयू से प्राप्त की है.गजेंद्र की सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले गजेंद्र नारायण (Gajendra Narayan Succeeds In NET Exam) ने इतिहास विषय में जेआरएफ नेट पास (Gajendra Narayan Got JRF After Studying From Jail) करके जिले का नाम रौशन किया है. मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरीयावां पंचायत के बरडीह गांव निवासी और केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में शिक्षक गजेन्द्र नारायण ने यूजीसी नेट में जेआरएफ की परीक्षा पास की है. उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी/जेआरएफ-2022 परीक्षा में जेआरएफ के रूप में सफलता हासिल की. इस परीक्षा में उन्होंने 98.66 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः आर्थिक तंगी के बावजूद NET JRF में नवादा की उषा ने हासिल किये 99.61 प्रतिशत अंक, बेटियों के लिए बनी प्रेरणास्रोत

नेट परीक्षा में मिला 98.66 परसेंटाइलः दरअसल ईडी द्वारा कथित रूप से गलत केस में फंसने के बाद गजेंद्र नारायण जेल में बंद थे. जहां से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित जेआरएफ नेट परीक्षा में 98.66 परसेंटाइल लाकर जिले का नाम रौशन किया. गजेंद्र नारायण सेंट्रल स्कूल दिल्ली में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जो नक्सली नेता संदीप यादव के वे दामाद हैं. उनके पिता इंजीनियर हैं. 4 साल पहले संदीप यादव को सरेंडर कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने गजेंद्र नारायण के कैरियर से खिलवाड़ किया. उन्हें आय से अधिक के एक झूठे मुकदमे में फंसाया गया. जिसके कारण वे साल 2020 के शुरुआत में ही जेल जाना पड़ा था. जहां उन्होंने जेल से ही परीक्षा की तैयारी की और परिणाम सबके सामने है.

बेऊर जेल में रहे 2 साल बंदः ईडी ने जिस 11 लाख 38 हजार रुपये के फ्लैट खरीदने के मामले में केस दर्ज कर जेल भेजवाया था, उससे कहीं ज्यादा वे वेतन पा चुके थे. गजेंद्र ने बताया कि उन्होंने तब तक 36 लाख रुपये के आसपास वेतन प्राप्त किया था लेकिन 11 लाख 38 हजार रुपये के अनियमितता करने के मामले में ईडी ने उन पर केस दर्ज किया. इस मामले में उन्होंने पटना में सरेंडर किया था. जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया था. उनके जीवन के लगभग 2 साल 8 माह का बहुमूल्य समय बेवजह जेल में बर्बाद हुआ. गजेंद्र ने बताया कि जेल में उन्होंने एक एक दिन गिनकर काटे हैं. इस दौरान समय बिताने के लिए पुस्तकें पढ़ते थे.

क्या है पूरा मामलाः बांकेबाजार प्रखंड के बाबूरामडीह के रहनेवाले 35 लाख रुपये के इनामी मृत नक्सली नेता संदीप यादव के खिलाफ फरवरी 2018 में ईडी ने कार्रवाई करते हुए 86 लाख रुपये की संपति जब्त कर ली थी. संपति जब्ती की कार्रवाई के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान नक्सली नेता के दामाद यानी दिल्ली के सर्वोदय नगर में पदस्थापित गजेन्द्र भी ईडी की लपेटे में आ गए. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद उन्होंने 13 जनवरी 2020 को पटना कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. 22 सितंबर 2022 को वे जेल से बाहर आए. जेल में बंद रहने के दौरान उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. बाहर आने के बाद परीक्षा दी और जेआरएफ में सफल हुए.

"जेल से ही जेआरएफ की तैयारी की और परीक्षा दिया. जेल से बाहर आने के बाद जब नेट का रिजल्ट आया तो इतिहास विषय में 98.66 परसेंटाइल नम्बर आया. खुद पर पूरा भरोसा था कि परीक्षा में अच्छे अंक जरूर आएंगे. जीवन में सिर्फ पढ़ाई की है. कभी किसी तरह का गैरकानूनी कार्य नहीं किया है. जेल में एक-एक दिन गिनकर काटे हैं. समय बिताने के लिए पुस्तकें पढ़ते थे"- गजेंद्र नारायण,जेआरएफ क्वालीफाई

शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएंः गजेंद्र नारायण अब अपने जीवन को नए तरीके से शुरू करना चाहते हैं. वे अब जेएनयू में जाकर पीएचडी करेंगे. जेआरएफ पास करने के बाद उन्हें अब 35 हजार रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगी. जिससे वे पीएचडी पूरी करके बिहार में ही प्रोफेसर की नौकरी करना चाहते हैं. गजेंद्र नारायण ने उच्च शिक्षा बीएचयू से प्राप्त की है.गजेंद्र की सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.