औरंगाबाद: जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया.
पोलियो मुक्त समाज की स्थापना के लिए इस अभियान के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाता है. आयोजित होने जा रहे इस चक्र के दौरान 3 लाख 91 हजार 298 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें: दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
डीएम ने बताया कि जिले भर में चार लाख 37 हजार 497 घरों में पहुंच कर पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी. इस क्रम में बताया गया कि पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए 939 दलों का गठन किया गया है. साथ ही 160 ट्रांजिट टीम, 24 मोबाइल टीम गठित किए गए हैं और 346 सुपरवाइजरों को पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके साथ ही दवा वितरण के लिए कुल डीपो और 78 डीपो बनाया गया है.