औरंगाबाद: सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के बीच कोरोना वायरस के वैक्सीन की पहली खेप औरंगाबाद पहुच गयी. वैक्सीन की कुल 6,630 वायल की इस पहली खेप को फिलहाल कोल्ड बॉक्स में रखा गया है. यहीं से वैक्सीन रोहतास, कैमूर, अरवल और गया को भेजा जाएगा.
'औरंगाबाद को रीजनल स्टोरेज सेंटर बनाया गया है, ऐसे में इससे जुड़े जिलों के लिए वैक्सीन की खेप यहां से कल उन जिलों के लिए रवाना की जाएगी. जिले में अभी तक कुल 9,600 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिया जाना है'- मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, औरंगाबाद
औरंगाबाद को रीजनल स्टोरेज सेन्टर बनाया गया है. इनमें से 489 वायल अरवल जिले के लिए, 2392 वायल गया के लिए, 868 वायल कैमूर के लिए, 1641 वायल रोहतास के लिए और शेष 1194 वायल औरंगाबाद के लिए लाया गया है.