औरंगाबादः जिले के दाउदनगर के मनरेगा कार्यालय में गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जाता है कि दाउदनगर प्रखंड के उप प्रमुख नंद शर्मा मनरेगा ऑफिस में लेखापाल के कार्यालय में बैठे हुये थे. वे किसी काम के सिलसिले में कार्यालय पहुंचे थे. काम नहीं होने का आरोप लगाकर कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद वहां मौजूद नित्यानंद ने उन्हें बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ेंः बेवफा तेरे 'प्यार' में बन गया चायवाला....
इस बावत पीड़ित कर्मचारी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गयी है. उप प्रमुख नंद शर्मा पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और मारपीट करने का प्रयास करने के आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि उप प्रमुख ने गाली गलौज करते हुए अपने रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए जान से मार देने की धमकी दी और उनके द्वारा गोली भी चलायी गयी.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत
घटनास्थल से एक खोखा बरामद
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने मनरेगा कार्यालय में गोली चलने की बात की पुष्टी की है. इस मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक खोखा भी बरामद किया गया है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.