औरंगाबाद: जिले के बारुण थाना क्षेत्र में अवैध बालू डंप मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सोन तटीय बालू घाट पर अवैध बालू डंप करने को लेकर लगभग सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई, सौ ट्रक जप्त किए गए साथ ही एक करोड़ जुर्माना राशी भी वसूल की जाएगी.
1000 सीएफटी अवैध बालू जप्त
डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम गठित की गई. इस टीम में सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, बारुण अंचल पदाधिकारी बसंत कुमार राय और स्थानीय प्रशासन शामिल किए गए. अवैध बालू खनन भंडारण के खिलाफ लगातार संयुक्त छापेमारी की गई. कार्रवाई के तहत जिला प्रशासन ने 1000 सीएफटी अवैध बालू जप्त की.
संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि गलत तरीके से बालू भंडारण किया गया था. 100 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीएम जोरवाल कहा कि आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी ओवरलोडिंग के शिकायत मिली थी. उनपर भी जुर्माना लगाया गया है, इस मामले में उन्हें नोटिस भी भेजा जा रहा है.