औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में ग्रामीणों ने जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने 101 नामजद और 49 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है. इस मामले में 44 लोगों को जेल भी भेजा गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की सूचना पर गांव में चिकित्सकों की टीम गई. वहीं, घटना की सूचना पर दलबल के साथ गांव पहुंचे एसडीपीओ और एसडीएम पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. लोगों ने पुलिस और डॉक्टरों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी समेत 7 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. इसके अलावा चालक समेत 4 स्वास्थ्यकर्मी भी जख्मी हो गए. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में चल रहा है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
गोह थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एकौनी गांव में हुए मेडिकल टीम और पुलिस पर हमला मामले में 2 अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. जिसमें 101 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि दर्जनों लोगों को अज्ञात में शामिल किया गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 महिला समेत 44 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.