औरंगाबाद: जिले में पिछले 15 दिनों से खाद को लेकर चक्कर काट रहे ओबरा के किसानों ने सोमवार को व्यापार मंडल में जमकर हंगामा किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर किसानों को शांत कराया.
खाद वितरण में कालाबाजारी
सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे किसानों ने बताया कि व्यापार मंडल खाद वितरण का प्रमुख केंद्र है. लेकिन कालाबाजारी को लेकर षड़यंत्र के तहत पिछले 15 दिनों से यहां खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है. जबकि खाद का बड़ा स्टॉक पड़ा हुआ है.
क्या कहते हैं किसान
किसानों ने बताया कि व्यापार मंडल के गेट पर स्थित खाद की दुकान से ब्लैक में खाद बेची जा रही है. लेकिन किसानों की इस समस्या से अधिकारियों को कोई लेना-देना ही नहीं है. इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.