औरंगाबादः औरंगाबाद में कर्मबीर किसान पार्टी से जुड़े किसानों ने शहीद जगतपति की प्रतिमा के आगे एक दिवसीय सत्याग्रह किया गया. सत्याग्रह के माध्यम से किसानों ने दशकों से लंबित उत्तर कोल नहर परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने तथा कुटकु डैम में जल्द फाटक लगाने की मांग की.
रोजगार भी देने की मांग की
किसानों ने जिले में स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विस्थापित किसानों के आश्रितों को रोजगार दिये जाने की भी मांग की.
फाटक लगे तो खेतों तक पहुंचे पानी
औरंगाबाद जिले के गोकुल सेना के बैनर तले उत्तर कोल परियोजना में लगभग 50 वर्षों से अधूरा पड़ा है. कुटकुट डैम में फाटक नहीं लगने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इसी को लेकर सत्याग्रह का कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना की मंजूरी मिलने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.