ETV Bharat / state

औरंगाबाद में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, काला पहाड़ से विस्फोटकों का जखीरा बरामद - Campaign against Naxalites in Aurangabad

औरंगाबाद में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता हासिल हुई है. यहां काला पहाड़ स्थित एक गुफा से केन बम समेत विस्फोटक का जखीरा बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Campaign against Naxalites in Aurangabad) चलाया था. इसी दौरान विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद हुए. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद से केन बम समेत विस्फोटक बरामद
औरंगाबाद से केन बम समेत विस्फोटक बरामद
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 7:47 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के काला पहाड़ पर सुरक्षाबलों को छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है. एक गुफा से केन बम समेत विस्फोटक का जखीरा बरामद (Explosive recovered from Kala Pahad of Aurangabad) किया गया है. सुरक्षाबलों की टीम ने औरंगाबाद जिले के पहाड़ी व जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान केन बम समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है. केन बम को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है, जो कि काफी शक्तिशाली था. औरंगाबाद के टंडवा थाना अंतर्गत काला पहाड़ और डोंड्रा पहाड़ से यह सफलता मिली. औरंगाबाद के काला पहाड़ और डोंड्रा पहाड़ पर ऑपरेशन चलाया गया था.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद से 15 किलो RDX, एक हजार डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नक्सलियों के खिलाफ चला अभियानः औरंगाबाद के टंडवा थाना अंतर्गत काला पहाड़ और डोंड्रा पहाड़ वन क्षेत्र में एसएसबी के टीम कमांडर रवि कुमार, 205 कोबरा, एसटीएफ औरंगाबाद और टंडवा पुलिस के साथ 29 बीएन एसएसबी ने नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. कोबरा कमांडेंट कैलाश की देखरेख में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़े पत्थरों से घिरी गुफा के अंदर से केन बम समेत अन्य विस्फोटक व सामग्री की बरामदगी की गई. सुरक्षाबलों ने सभी विस्फोटक व सामानों को नष्ट कर दिया. सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.

केन बम और कई आईईडी डेटोनेटर बरामदः शक्तिशाली केन बम, आईईडी स्विच के साथ और नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है. सुरक्षाबलों के अभियान में बरामद हुए विस्फोटकों में शक्तिशाली एक केन बम, लगभग 200 मीटर फ्लेक्सी वायर, एक डेटोनेटर, दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पांच स्विच आईईडी, 93 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नौ दबाव आईईडी तंत्र, पुल तंत्र आईईडी एक, सिरिंज प्रेशर बनाने के लिए एक आईईडी, दो आयरन कोन, 32 ड्यूरासेल बैटरी, एक मल्टीमीटर, एक शक्ति स्रोत के रूप में प्रयुक्त फ्लैश, दो सेट प्राथमिक चिकित्सा किट, दो पिट्ठू बैग, आईईडी बनाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली पांच किग्रा स्टील बेंत, एक सोल्डरिंग वायर, एक थर्मामीटर और तीन नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं.



औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद के काला पहाड़ पर सुरक्षाबलों को छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है. एक गुफा से केन बम समेत विस्फोटक का जखीरा बरामद (Explosive recovered from Kala Pahad of Aurangabad) किया गया है. सुरक्षाबलों की टीम ने औरंगाबाद जिले के पहाड़ी व जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान केन बम समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है. केन बम को मौके पर डिफ्यूज कर दिया गया है, जो कि काफी शक्तिशाली था. औरंगाबाद के टंडवा थाना अंतर्गत काला पहाड़ और डोंड्रा पहाड़ से यह सफलता मिली. औरंगाबाद के काला पहाड़ और डोंड्रा पहाड़ पर ऑपरेशन चलाया गया था.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद से 15 किलो RDX, एक हजार डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नक्सलियों के खिलाफ चला अभियानः औरंगाबाद के टंडवा थाना अंतर्गत काला पहाड़ और डोंड्रा पहाड़ वन क्षेत्र में एसएसबी के टीम कमांडर रवि कुमार, 205 कोबरा, एसटीएफ औरंगाबाद और टंडवा पुलिस के साथ 29 बीएन एसएसबी ने नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. कोबरा कमांडेंट कैलाश की देखरेख में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़े पत्थरों से घिरी गुफा के अंदर से केन बम समेत अन्य विस्फोटक व सामग्री की बरामदगी की गई. सुरक्षाबलों ने सभी विस्फोटक व सामानों को नष्ट कर दिया. सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.

केन बम और कई आईईडी डेटोनेटर बरामदः शक्तिशाली केन बम, आईईडी स्विच के साथ और नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है. सुरक्षाबलों के अभियान में बरामद हुए विस्फोटकों में शक्तिशाली एक केन बम, लगभग 200 मीटर फ्लेक्सी वायर, एक डेटोनेटर, दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पांच स्विच आईईडी, 93 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नौ दबाव आईईडी तंत्र, पुल तंत्र आईईडी एक, सिरिंज प्रेशर बनाने के लिए एक आईईडी, दो आयरन कोन, 32 ड्यूरासेल बैटरी, एक मल्टीमीटर, एक शक्ति स्रोत के रूप में प्रयुक्त फ्लैश, दो सेट प्राथमिक चिकित्सा किट, दो पिट्ठू बैग, आईईडी बनाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली पांच किग्रा स्टील बेंत, एक सोल्डरिंग वायर, एक थर्मामीटर और तीन नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं.



For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.