औरंगाबादः जिले के अम्बा थाना इलाके से एक बड़ी खबर आई है. जहां दो ऑटो की हुई टक्कर के बाद एक ऑटो में विस्फोट हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना में तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित इलाका अंबा बालूगंज पथ पर जबरदस्त विस्फोट हुआ है. बताया जाता है कि एक ऑटो में बारूद रखा हुआ था. पतली सड़क पर साइड लेने के दौरान दो ऑटो में टक्कर हो गई. जिससे एक ऑटो में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज 3 किलोमीटर तक सुनाई दी.
ऑटो पर सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. वहीं दशरथ नाम के एक व्यक्ति की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हादसा एनएच 139 पर अम्बा थाना के निरंजनापुर के पास हुआ है. लोगों का कहना है कि ऑटो पर चिड़िया मार समुदाय के लोग सवार थे. जिनके पास कुछ विस्फोटक पदार्थ था, जो टक्कर के बाद ब्लास्ट हो गया. वैसे पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है.
घटना में अबतक का अपडेट
- विस्फोट में 10 लोग घायल
- ऑटो में लदा था विस्फोटक
- एनएच 139 पर हुई घटना
- ऑटो के उड़े परखच्चे
- घायलों को भेजा गया अस्पताल
- नक्सल प्रभावित इलाका है अंबा बालूगंज
- वरीय अधिकारी ने कहा- होगी जांच