औरंगाबाद: अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कार्यपालक सहायकों ने नंग-धड़ंग होकर प्रदर्शन किया. कार्यपालक सहायकों ने धरनास्थल दानी बीघा से लेकर ब्लॉक मोड़ तक प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की गई. साथ ही गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा
इस मौके पर कार्यपालक संघ के उपाध्यक्ष कमल कुमार ने कहा कि सत्ता के उच्च शिखर पर बैठे लोग मेहनतकश युवा को उचित मजदूरी और सम्मान देना नहीं चाहते हैं. कार्यपालक सहायक के मेहनत से ही हर विभाग का कार्य तेजी से आगे बढ़ा है. लेकिन आज मेहनत करने वाले लोग सड़क पर बैठने को मजबूर हैं.
तेजस्वी यादव से की जाएगी बात
कमल कुमार ने निजी कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेल्ट्रॉन दलाली का अड्डा बना हुआ है. यह बिहार का ज्वलंत मुद्दा है. हम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बात कर सभी की समस्या को सरकार के सामने उठाएंगे. इसलिए अधिकारियों की धमकी से डरने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ हैं. सत्ता में बैठे लोगों को झुकने पर मजबूर करेंगे. सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि को भी इसके लिए आवाज उठानी चाहिए.
आमरण अनशन की चेतावनी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकार को हमारी मांगें पूरी करनी पड़ेगी. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम सभी आंदोलन जारी रखेंगे. यदि सरकार हड़ताल से नहीं मानती है तो हम सब आमरण अनशन करेंगे.