औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय परिसर स्थित कल्याण विभाग में पदस्थापित क्लर्क अमरेश राम (Clerk Amresh Ram) के मिनी बिगहा स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU Raid On Welfare Department Clerk Residence) का छापा पड़ा. पटना से आई ईओयू की टीम द्वारा छापेमारी में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद
दरअसल क्लर्क अमरेश राम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की. बताया जाता है कि कल्याण विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों पर पूर्व में ही करोड़ों रुपये के छात्रवृति घोटाले का आरोप (Scholarship Scam Allegation) लगा था. जिसकी जांच अब की जा रही है. खबर लिखे जाने तक लिपिक के औरंगाबाद के रामपुर गांव स्थित पैतृक आवास, मिडिल स्कूल के नजदीक मिनीबीघा स्थित मकान और जिला कल्याण कार्यालय कक्ष औरंगाबाद में छापामारी चल रही थी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के ठिकानों पर निगरानी की RAID, 5 लाख नकद सहित अकूत संपत्ति बरामद
जानकारी के अनुसार अपराध इकाई, बिहार द्वारा भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध अवैध तरीके से धनार्जन के आरोप में कांड दर्ज कर छापामारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि जिला कल्याण कार्यालय में प्रधान लिपिक अमरेश राम द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करते हुए आय के वैध श्रोतों से काफी अधिक सम्पत्ति अर्जित की गई है.
सत्यापन के क्रम में लिपिक द्वारा आय से अधिक सम्पति अर्जित किये जाने की पुष्टि होने पर इनके विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-13/2022, दिनांक 07.03.2022, अन्तर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1)(b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा मंगलवार को अमरेश राम के कई ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की गई.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP