औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव के समीप बधार में जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक राधिका पासवान बड़की बेला गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
''हत्या दोपहर 2 बजे के आसपास की है. आरोपी फिलहाल फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाप्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा''- देवनंदन पासवान, एएसआई, मुफस्सिल थाना
जमीन विवाद में हत्या
दोपहर में अपने काम से कुछ ग्रामीण बधार पहुंचे तो उक्त वृद्ध का शव गेहूं के खेत में देखा. उसका आधा गला कटा हुआ था और मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई. बधार में शव होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं, सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस काे दिया. बताया जा रहा है कि कुछ कट्ठा जमीन के लिए आरोपी से विवाद महीनों से चल रहा था.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: NPGC में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक कई दिनों से लापता, जांच में जुटी पुलिस
मृतक राधिका पासवान के पुत्र धर्मवीर पासवान ने बताया कि गांव के ही कृष्णा पासवान का बेटा उमेश पासवान ने उनकी हत्या की है. जिसने मोबाइल फोन पर अपराध स्वीकार भी किया है, जिसका फोन रिकॉर्डिंग भी उसके पास है.