औरंगाबादः जिले के धर्मशाला के पास आर्यन महाजन नाटक परिषद ने दहेज मुक्त सामूहिक विवाह आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता और कॉपरेटिव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह दीप प्रज्वलित कर किया.
11 जोड़ो की शादी
आर्यन महाजन नाटय परिषद के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि 11 जोड़े की शादी बड़ी धूमधाम से कराई जा रही है. वे लोग हर साल इसका आयोजन करते है. इसमें शादी की सभी रस्में विधिवत संपन्न कराई जाती है. पंकज गुप्ता ने बताया कि दूल्हा दुल्हन को संस्था की तरफ से उपहार के रूप में बेड, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन आदि दिया जा रहा है.
दहेज मुक्त सामूहिक विवाह
गौरतलब है कि यह सामूहिक विवाह पूरी तरह दहेज मुक्त है. इसमें 11 जोड़े पूरे रस्मों रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष अजीत चंद्रा डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज वर्मा, प्रमोद गुप्ता, आलोक गुप्ता ,जिशु गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे.