ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का आयोजन, 11 जोड़ों ने लिए सात फेरे - धर्मशाला

आर्यन महाजन नाटय परिषद के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि 11 जोड़ों की शादी बड़ी धूमधाम से कराई जा रही है. वे लोग हर साल इसका आयोजन करते हैं. इसमें शादी की सभी रस्में विधिवत संपन्न कराई जाती हैं.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:32 AM IST

औरंगाबादः जिले के धर्मशाला के पास आर्यन महाजन नाटक परिषद ने दहेज मुक्त सामूहिक विवाह आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता और कॉपरेटिव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह दीप प्रज्वलित कर किया.

11 जोड़ो की शादी
आर्यन महाजन नाटय परिषद के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि 11 जोड़े की शादी बड़ी धूमधाम से कराई जा रही है. वे लोग हर साल इसका आयोजन करते है. इसमें शादी की सभी रस्में विधिवत संपन्न कराई जाती है. पंकज गुप्ता ने बताया कि दूल्हा दुल्हन को संस्था की तरफ से उपहार के रूप में बेड, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन आदि दिया जा रहा है.

दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का आयोजन

दहेज मुक्त सामूहिक विवाह
गौरतलब है कि यह सामूहिक विवाह पूरी तरह दहेज मुक्त है. इसमें 11 जोड़े पूरे रस्मों रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष अजीत चंद्रा डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज वर्मा, प्रमोद गुप्ता, आलोक गुप्ता ,जिशु गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे.

औरंगाबादः जिले के धर्मशाला के पास आर्यन महाजन नाटक परिषद ने दहेज मुक्त सामूहिक विवाह आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता और कॉपरेटिव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह दीप प्रज्वलित कर किया.

11 जोड़ो की शादी
आर्यन महाजन नाटय परिषद के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि 11 जोड़े की शादी बड़ी धूमधाम से कराई जा रही है. वे लोग हर साल इसका आयोजन करते है. इसमें शादी की सभी रस्में विधिवत संपन्न कराई जाती है. पंकज गुप्ता ने बताया कि दूल्हा दुल्हन को संस्था की तरफ से उपहार के रूप में बेड, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन आदि दिया जा रहा है.

दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का आयोजन

दहेज मुक्त सामूहिक विवाह
गौरतलब है कि यह सामूहिक विवाह पूरी तरह दहेज मुक्त है. इसमें 11 जोड़े पूरे रस्मों रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष अजीत चंद्रा डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज वर्मा, प्रमोद गुप्ता, आलोक गुप्ता ,जिशु गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Intro:bh_au_02_anokhi_samuhik_vivah_vis_byte_pkg_bh10003
संक्षिप्त:- आर्यन महाजन नाटक परिषद द्वारा दहेज मुक्त सामूहिक विवाह आयोजन किया गया जिसमें 11 जोड़े फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए यह कार्यक्रम धर्मशाला के समीप आर्यन महाजन नाटक परिसर में आयोजन किया गया।
एंकर:- औरंगाबाद जिले के आर्यन महाजन नाटक परिषद सामूहिक विवाह का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता व कॉपरेटिव अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह दीप प्रज्वलित कर किया।


Body:गौरतलब है कि इस उद्घाटन के मौके पर परिषद के अध्यक्ष अजीत चंद्रा डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज वर्मा, प्रमोद गुप्ता, आलोक गुप्ता ,जिशु गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे। दहेज मुक्त विवाह में 11 जोड़ें बंधन में जिसमें पुरानी शहर काजी मोहल्ला राजकुमार की शादी मुंशी बीघा गुड़िया कुमारी, देव कमलेश कुमार की शादी सरसौली के पूजा कुमारी, पलामू के छोटू कुमार की शादी शाहपुर के नेहा कुमारी ,रामनगर के पंकज कुमार की शादी सिमरी की मंजू कुमारी ,पचमो के चंद्रमुखी पासवान की शादी जहरी बीघा के मुन्नी कुमारी, हरी बिहार संदीप की शादी हैबतपुर की ज्योति कुमारी ,अंबा के अवनीत कुमार चंद्रवंशी की शादी चुन्नी कुमारी ,सोरी साकेत मिस्त्री की शादी रिंकू कुमारी, मस्तूल शब्बीर कुमार की शादी पचोखर मुन्नी कुमारी, मौला नगर जवाहिर राम की शादी हैदरनगर गीता कुमारी ,टाल बिहा कामता पासवान की शादी राजपुर मंजू कुमारी से हुई।


Conclusion:V.O.1 आर्यन महाजन नाटय परिषद के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि 11 जोड़े की शादी बड़ी धूमधाम से कराई जा रही है और दूल्हा दुल्हन को उपहार स्वरूप कई सम्मान संस्था के द्वारा दी जा रही है। इस अनोखी शादी बिल्कुल दहेज मुक्त शादी संपन्न हुई।
1बाईट:- पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष, आर्यन महाजन नाट्य परिषद औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.