औरंगाबाद: जिले में हीट स्ट्रोक का मामला काफी बढ़ता जा रहा है. इस हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने एक टीम का गठन किया है. जिसमें एमओआईसी, सिविल सर्जन और वरीय उप समाहर्ता शामिल हैं.
डीएम सौरव जोरवाल ने लोगों से अपील की है कि किसी व्यक्ति को हीट स्ट्रोक आने पर उसे तुरंत निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं. वहां, सभी तरह की चिकित्सीय सुविधा दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हीट वेव्स से बचाने के लिए सभी पीएचसी में एसी लगा दिया गया है. साथ ही खराब एसी को 2 दिन में ठीक करने का निर्देश दिया गया है.
पिछली घटनाओं से सतर्क प्रशासन
बता दें कि औरंगाबाद में पिछले हीट स्ट्रोक के कारण हुए हादसा को देखते हुए सदर अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं. वहीं, दोपहर के 2 से 4 के बीच डॉक्टर की ड्यूटी बढ़ाई गई है. वहीं, ओआरएस की पर्याप्त में व्यवस्था सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी की गई है.