औरंगाबाद: जिले में कोविड-19 के सैंपल कलेक्शन के आधार पर जिला प्रशासन ने आंकड़ा जारी किया है. ये आंकड़ा डीआरयू टीम केयर इंडिया विश्लेषण के आधार पर जारी किया है. इसमें कोरोना को लेकर औरंगाबाद से संबंधित विस्तृत जानाकारी दी गई है.
औरंगाबाद में मार्च महीने 3 सैंपल लिए गए थे, जिसमें कोई भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई. अप्रैल में 378 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 8 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मई में 1488 सैंपल भेज गए थे. जिसमें 66 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 3 जून तक 196 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी तक जिले में 2065 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 86 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
प्रखंडवार आंकड़ा औरंगाबाद प्रखंड में 593 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 16 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बारुण प्रखंड में 238 सैंपल में से 10 व्यक्ति, ओबरा प्रखंड में 115 सैंपल में से चार व्यक्ति, देव प्रखंड के 130 सैंपल में से पांच व्यक्ति, मदनपुर प्रखंड में 205 सैंपल में से 9 व्यक्ति, रफीगंज प्रखंड में 71 सैंपल में से 3 व्यक्ति, हसपूरा प्रखंड में 140 सैंपल में से 8 व्यक्ति, कुटुंबा प्रखंड के 99 सैंपल में से 5 व्यक्ति, नवीनगर प्रखंड के 217 सैंपल में से 11 व्यक्ति, दाउदनगर प्रखंड में 117 सैंपल में से सात व्यक्ति और गोह प्रखंड में से 140 सैंपल मे आठ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कहां से आए लोगों में संक्रमणऔरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर विस्तृत जानाकारी साझा की. आंकड़े के अनुसार 10 वर्ष तक 0% कोरोना के मरीज मिले. 10 से 20 वर्ष 16%, 20 से 30 वर्ष 45%, 30 से 40 वर्ष 22%, 40 से 50 वर्ष तक 15 %, 50 से 60 वर्ष 3% लोग संक्रमित पाए गए. इन आंकड़ों में जेंडर के हिसाब से 93% पुरुष और 7% महिलाएं संक्रमित पाई गई. उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से औरंगाबाद में आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा बताया. राजस्थान से 1%, कर्नाटक से 1%, मध्य प्रदेश से 1%, तमिलनाडु से 3% , छत्तीसगढ़ से 2%, हरियाणा से 12% , गुजरात से 14%, दिल्ली से 12% , महाराष्ट्र से 17% , उत्तर प्रदेश से 12% और 4 प्रतिशत बिहार के अन्य जिलों से आए हैं.
'सोशल डिस्टेंस का सभी करें पालन'
डीएम ने बताया कि 6% संक्रमित व्यक्तियों का कोई इतिहास नहीं रहा है. ये लोग दूसरे संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. 42% ऐसे लोग थे, जिनमें लक्षण पाए गए थे. 58 % बिना किसी लक्षण के पॉजिटिव थे. जिले में 86 लोगों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें 53 लोग स्वस्थ हो कर घर चले गए हैं. जिले में 33 एक्टिव केस पाए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के संबंध में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए अपील की जा रही है.