औरंगाबादः जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने सदर अस्पताल एवं पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ेंः पुष्पम प्रिया ने टीका लगवाने के बाद सरकार को डोनेट किए 800 रुपये, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
सदर अस्पताल में जिलाधिकारी ने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल स्थित आईसीयू वार्ड को शुरू कर दिया गया है. इसको संचालित करने के लिए चिकित्सीय कर्मियों प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सदर प्रखंड के ब्लॉक कॉलोनी अवस्थित पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त औरंगाबाद अंशुल कुमार, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज कंट्रोल ऑफिसर कुमार महेंद्र प्रताप, एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.