औरंगाबादः ठंड के दस्तक देते ही जिला प्रसासन ने लोगों को इससे बचाव के लिए सुझाव जारी किया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन की तरफ से जनहित में जारी सुझाव को जिलाधिकारी ने लोगों तक पहुंचाया है. डीएम राहुल रंजन महिवाल ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है.
बता दें कि इस साल गर्मी के समय में हिट वेब से औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर जिले में लगभग 100 लोगों की मौत हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए ठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की तरफ से जारी सुझाव को जिलाधिकारी ने लोगों तक पहुंचाया है. ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन की तरफ से जनहित में सुजाव जारी की गई है. जिसमें लोगों को ठंड से बचने के उपाय बताये गए हैं.
विभाग ने जारी किए नंबर
घर से बाहर निकलने पर समुचित गर्म कपड़े पहने के साथ-साथ सिर, हाथ और पैर को ठीक ढंग से ढकने की बात कही गई है. वहीं, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक नंबर भी जारी किया है. किसी भी परस्थिति में 0612-2522032 पर संपर्क किया जा सकता है. या फिर वेबसाइट www.bsdma.org से से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बोले सुमो- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों को मिले 1,632 करोड़ रुपये
ठंड में शरीर का देखभाल जरुरी
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने सलाह जारी किया है. लगातार तापमान नीचे की ओर गिर रहा है, ऐसे में उच्च रक्त चाप, मधुमेह के मरीज और हृदय रोगी डॉक्टर से सलाह लेते रहें. सामान्य धूप होने पर ही घर से बाहर निकले. जिलाधिकारी के मुताबिक अभी लोग सुबह में बिना ऊनी कपड़े बाहर निकल रहे हैं. इससे बचने और शरीर का तापमान ठीक रखने के लिए पौष्टिक आहार के साथ गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें. विशेष परस्थिति में उत्पन्न होने पर नजदीकी अस्पताल के डॉक्टर से परामर्श लें.