औरंगाबादः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित शिवगंज निवासी डॉक्टर रामजन्म शर्मा से अपराधियों ने 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
5 लाख रुपये की मांग
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के रहने वाले डॉ रामजन्म शर्मा से बदमाशों ने उनके मोबाइल पर बतौर रंगदारी 5 लाख रुपये की मांग की है. मोबाइल नंबर 9065776712 से मैसेज भेज गया और फिर कॉल कर रंगदारी की मांग की गई. साथ ही फोन पर ये भी कहा गया कि नहीं देने पर पूरे परिवार समेत जान से मार दिया जाएगा.
दहशत में डॉक्टर का परिवार
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कुछ अंतराल के बाद दो बार कॉल आ चुका है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है. डॉक्टर ने इसकी प्राथमिकी मदनपुर थाना में दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है, फिलहाल डॉ रामजन्म शर्मा नवादा जिले के पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर चिकित्सक पदस्थापित हैं.
मामले की जांच
मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने मोबाइल करने वाले के नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. फिलहाल, पुलिस कैमरे पर बयान देने से बच रही है.