ETV Bharat / state

औरंगाबाद: श्री विष्णु धाम की ख्याति जन-जन तक फैलाने के लिए दो-दिवसीय महोत्सव का होगा आयोजन

जम्होर में स्थित श्री विष्णु धाम की महिमा और उसकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. काफी धार्मिक महत्व रखते हुए भी ये स्थान उपेक्षित है.

Decision to organize a two-day festival in Aurangabad
Decision to organize a two-day festival in Aurangabad
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:47 PM IST

औरंगाबाद: जिले के जम्होर में 25 और 26 फरवरी को दो दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्देश्य जम्होर स्थित श्री विष्णु धाम की महिमा और उसकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचा है.

Decision to organize a two-day festival in Aurangabad
श्री विष्णु धाम

इस महोत्सव के आयोजन के लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक स्थल के प्रचार प्रसार के लिए ये आयोजन किया जा रहा है. काफी महत्व रखते हुए भी ये धाम काफी उपेक्षित है. बिहार सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर काफी बातें कही लेकिन इसका विकास नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.

Decision to organize a two-day festival in Aurangabad
महोत्सव आयोजन का लोगों ने लिया फैसला

इस स्थली को माना जाता है प्रथम बेदी
बता दें कि पुनपुन और बटाने नदी के संगम पर स्थित इस स्थली को पिंडदान की प्रथम बेदी भी माना जाता है. यहां देश विदेश से लोग आकर अपने पितरों का पिंडदान करते हैं.

औरंगाबाद: जिले के जम्होर में 25 और 26 फरवरी को दो दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्देश्य जम्होर स्थित श्री विष्णु धाम की महिमा और उसकी गरिमा को जन-जन तक पहुंचा है.

Decision to organize a two-day festival in Aurangabad
श्री विष्णु धाम

इस महोत्सव के आयोजन के लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक स्थल के प्रचार प्रसार के लिए ये आयोजन किया जा रहा है. काफी महत्व रखते हुए भी ये धाम काफी उपेक्षित है. बिहार सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर काफी बातें कही लेकिन इसका विकास नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता.

Decision to organize a two-day festival in Aurangabad
महोत्सव आयोजन का लोगों ने लिया फैसला

इस स्थली को माना जाता है प्रथम बेदी
बता दें कि पुनपुन और बटाने नदी के संगम पर स्थित इस स्थली को पिंडदान की प्रथम बेदी भी माना जाता है. यहां देश विदेश से लोग आकर अपने पितरों का पिंडदान करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.