औरंगाबादः जिले में मदार नदी से एक युवक का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के गोगाड़ी गांव का है. मृतक की पहचान युवक नंदू यादव के रूप में हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि नंदू अपने दोस्तों के साथ शाम को घर से निकला था. देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने नंदू के दोस्तों से पूछताछ की. लेकिन उन्होंने उसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी. जिसके बाद खोजबीन के दौरान एक दोस्त के घर से उन्हें नंदू का चप्पल और टोपी मिला. इसके साथ ही नदी में शव मिलने की सूचना भी मिली.
मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.