औरंगाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्यूएमआरटी कोषांग का गठन किया गया है. क्यूएमआरटी टीम के गठन के बाद से ही डीडीसी अंशुल कुमार लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. वहीं सोमवार को क्यूएमआरटी कोषांग का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.
क्यूएमआरटी कोषांग का निरीक्षण
सोमवार को उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार ने समाहरणालय के सभा कक्ष में स्थापित नियंत्रण कक्ष सह क्यूएमआरटी कोषांग का निरीक्षण किया. वहां पहुंचकर उन्होंने आवश्यक पंजियों का निरीक्षण किया और पंजीयों को प्रतिदिन अपडेट करने का निर्देश जारी किया. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से विभागीय निर्देश के आलोक में अनिवार्य रूप से मोबाइल फोन के माध्यम से प्रतिदिन चिकित्सीय सलाह और सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया.
फोन के माध्यम से समस्याओं का समाधान
अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविंद चौधरी को कोरोना क्यूएमआरटी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त तीन पालियों में चिकित्सीय सलाह देने के लिए रोस्टरवार आयुष चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल स्टाफ तत्परता से रोजाना कॉल रिसीव कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सार्थक प्रयास
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने बताया गया कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी सार्थक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कोषांग में रोस्टर के अनुसार कार्यरत चिकित्सकों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी चिकित्सकों और कर्मियों को पर्याप्त संख्या में पीपीई कीट, मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.