ETV Bharat / state

औरंगाबाद: DDC ने कोविड सेंटर का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - दाउदनगर कोविड सेंटर का निर्माण

औरंगाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर एक नया क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है. वहीं डीडीसी सेंटर में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को दिशा-निर्देश जारी किया.

ddc inspection covid center
डीडीसी ने कोविड सेंटर का लिया जायजा
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:30 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियों चल रही है. वहीं उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने सेंटर का दौरा किया और उचित निर्देश जारी किया.


व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने दाऊदनगर के तरार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण किया. वहां पर बन रहे नए कोविड हैल्थ सेंटर की सुविधाओं जैसे बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता, दवाईयां एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.


व्यवस्थाओं पर जाहिर की संतुष्टि
अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन ने बताया कि यहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को रखने को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. यहां सभी जरूरी सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन कीट, डॉक्टर्स एवं नर्सेज, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वॉशरूम एवं कमरों की साफ-सफाई पूर्णं कर ली गई है.


सहयोग करने का आश्वासन
उप विकास आयुक्त 25 बेड वाले कोविड केअर सेन्टर पर की गई तैयारी से संतुष्ट दिखे. इसके साथ ही उन्होंने सेंटर के संचालन में हो रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और दिशा निर्देश जारी किया.


200 तक बेड की व्यवस्था
फिलहाल यहां 25 बेड की व्यवस्था की गई है, जो आने वाले समय में 200 तक बढ़ाई जानी है. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि कम से कम 06 ऐसे बेड तैयार किए जाएं, जिनमें एमरजेंसी की स्थिति में तुरंत उपचार सुनिश्चित किया जा सके.


किचन का लिया जायजा
डीडीसी अंशुल कुमार ने सेंटर पर रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से हो रहे जांच का भी निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया और किचन की साफ-सफाई संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियों चल रही है. वहीं उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने सेंटर का दौरा किया और उचित निर्देश जारी किया.


व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने दाऊदनगर के तरार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण किया. वहां पर बन रहे नए कोविड हैल्थ सेंटर की सुविधाओं जैसे बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता, दवाईयां एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.


व्यवस्थाओं पर जाहिर की संतुष्टि
अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन ने बताया कि यहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को रखने को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. यहां सभी जरूरी सुविधाएं जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन कीट, डॉक्टर्स एवं नर्सेज, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वॉशरूम एवं कमरों की साफ-सफाई पूर्णं कर ली गई है.


सहयोग करने का आश्वासन
उप विकास आयुक्त 25 बेड वाले कोविड केअर सेन्टर पर की गई तैयारी से संतुष्ट दिखे. इसके साथ ही उन्होंने सेंटर के संचालन में हो रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और दिशा निर्देश जारी किया.


200 तक बेड की व्यवस्था
फिलहाल यहां 25 बेड की व्यवस्था की गई है, जो आने वाले समय में 200 तक बढ़ाई जानी है. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि कम से कम 06 ऐसे बेड तैयार किए जाएं, जिनमें एमरजेंसी की स्थिति में तुरंत उपचार सुनिश्चित किया जा सके.


किचन का लिया जायजा
डीडीसी अंशुल कुमार ने सेंटर पर रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से हो रहे जांच का भी निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया और किचन की साफ-सफाई संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.