औरंगाबादः जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अरुण कुमार ने पिछले दिनों प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें एक नया मोड़ सामने आया है. पत्नी ने लगाया सर्किल इंस्पेक्टर और रीडर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
एएसआई ने की आत्महत्या
गौरतलब है कि दाउदनगर पदस्थापित एएसआई अरुण कुमार लखीसराय जिला के पीरों थाना के अभयपुर कसवा गांव के रहने वाले थे. करीब 5 सालों से औरंगाबाद जिले में पदस्थापित थे.
पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
एएसआई की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि सर्किल इंस्पेक्टर शंभू यादव और रीडर मोहम्मद अबू सुफियान खान की ओर से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसके कारण मेरे पति ने आत्महत्या कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उनका वेतन नियमित था और ना उन पर कोई विभागीय कार्रवाई चल रही थी. ऐसे में सिर्फ शिकायत के आधार पर इतना बड़ा कदम उठाना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि मछली विक्रेता की लूट लेने का आरोप एएसआई पर लगाया गया था. उसे जवाब तलब भी हुआ था. प्राथमिकी दर्ज कर सारे पहलू की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.