औरंगाबाद: बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी. CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम ने औरंगाबाद जिले में सघन छापेमारी कर भारी संख्या में IED बरामद (IED Recovered In Aurangabad) किया है. एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के छकरबंधा, लडूईया, गरीबा डोभा आदि जगहों पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान 162 IED बरामद किया गया. ये आईईडी नक्सलियों ने जंगल में छुपाए थे.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
कई दिनों से सर्च अभियान जारी: सीआरपीएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को औरंगाबाद के लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने एक सर्च और डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन चलाया. पहले जवानों को 13 प्रेशर आईईडी का पता चला. जिसे जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा. तलाशी करते हुए जवान एक गुफा के पास पहुंचे. जहां बारीकी से तलाशी ली गयी तो करीब एक-एक किलो वजन के 149 और आईईडी बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें: बिहार में नक्सलियों पर नकेल: एडीजी गंगवार बोले- 'वर्ष 2022 में नक्सली घटनाओं में आई कमी'
बरामद IED को किया गया नष्ट: इस पूरे ऑपरेशन में करीब 162 आईईडी मिले. जिन्हें जवानों ने नष्ट कर दिया है. इस अभियान के दौरान किसी भी नक्सली की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. बता दें कि CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम पिछले कुछ दिनों से औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है. फिलहाल, क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि अभियान और सघन छापेमारी से जिले नक्सली घटनाओं में कमी आएगी.
नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम: इससे पहले बीते 25 जनवरी को जिले के मदनपुर के जंगलों में सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया था. जिसमें 5.56 एमएम इंसास के 1484 कारतूस, 7.62 एमएस के 802 कारतूस, एसएलआर के 956 कारतूस आदि हथियार शामिल थे. उस दौरान सुरक्षा बलों के दबिश के कारण नक्सलियों को हथियार छोड़कर भागना पड़ा. नक्सली गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
गौरतलब है कि बिहार में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल और पुलिस लगातार एक्टिव मोड पर काम कर रही है. इसको लेकर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही. राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों पर पुलिस की पैनी नजर है.