ETV Bharat / state

अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली - etv bharat bihar

बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad Crime News) के बारुण में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली (Youth Shot In Aurangabad ) मार दी. जानकारी के मुताबिक बाइक छीनने के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो गोली युवक को लगी है. पढ़िए पूरी खबर..

Aurangabad crime news
Aurangabad crime news
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:43 PM IST

औरंगाबाद: अज्ञात अपराधियो ने बाइक छीनने की नियत से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing In Aurangabad) शुरू कर दी. इस घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. युवक को दो गोली उसके सिर और पैर पर लगी है. युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के नबीनगर के बेलाई गांव के संजय सिंह के पुत्र मुकुंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस (Aurangabad Police) मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

वहीं मुकुंद का प्राथमिक इलाज बारुण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायल मुकुंद कुमार ने बताया कि वह औरंगाबाद से डेहरी की ओर जा रहा था. जैसे ही वह रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अंधाधुंध फायरिंग के चलते युवक रो पैर में गोली लग गयी. वहीं गाड़ी रुकने के बाद मुकुंद से अपराधियों ने बाइक छीनी और विरोध करने पर उसके माथे पर गोली चला दी. गंभीर अवस्था में युवक को रेफर कर दिया गया है.

औरंगाबाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

ये भी पढ़ें: पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

"पुल के पास अपराधियों ने मेरी बाइक छिनने की कोशिश की. विरोध करने पर मुझे दो गोली मार दी गई. अपराधी तीन की संख्या में थे."- मुकुंद कुमार, घायल युवक

औरंगाबाद के नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह (Nabinagar MLA Vijay Kumar Singh) घटना के बाद जख्मी युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ है. अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. थाने खाली पड़े हैं. उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि इतने लंबे समय तक चुनाव कराने से पुलिस, चुनाव को लेकर ही व्यस्त है.

"जिस तरह रात में नक्सलियों ने उत्पात मचाया और दिनदहाड़े अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस पंचायत चुनाव में लगी हुई है. बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है."- विजय कुमार सिंह, आरजेडी विधायक, नबीनगर

औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि बारुण क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. युवक का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया (Magadh Medical College) रेफर कर दिया है. फिलहाल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबाद: अज्ञात अपराधियो ने बाइक छीनने की नियत से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing In Aurangabad) शुरू कर दी. इस घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. युवक को दो गोली उसके सिर और पैर पर लगी है. युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के नबीनगर के बेलाई गांव के संजय सिंह के पुत्र मुकुंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस (Aurangabad Police) मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे

वहीं मुकुंद का प्राथमिक इलाज बारुण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायल मुकुंद कुमार ने बताया कि वह औरंगाबाद से डेहरी की ओर जा रहा था. जैसे ही वह रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अंधाधुंध फायरिंग के चलते युवक रो पैर में गोली लग गयी. वहीं गाड़ी रुकने के बाद मुकुंद से अपराधियों ने बाइक छीनी और विरोध करने पर उसके माथे पर गोली चला दी. गंभीर अवस्था में युवक को रेफर कर दिया गया है.

औरंगाबाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

ये भी पढ़ें: पटना में चोरों ने ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में लगाई सेंध, कैश सहित लूट ले गए 12 लाख के सामान

"पुल के पास अपराधियों ने मेरी बाइक छिनने की कोशिश की. विरोध करने पर मुझे दो गोली मार दी गई. अपराधी तीन की संख्या में थे."- मुकुंद कुमार, घायल युवक

औरंगाबाद के नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह (Nabinagar MLA Vijay Kumar Singh) घटना के बाद जख्मी युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ है. अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. थाने खाली पड़े हैं. उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि इतने लंबे समय तक चुनाव कराने से पुलिस, चुनाव को लेकर ही व्यस्त है.

"जिस तरह रात में नक्सलियों ने उत्पात मचाया और दिनदहाड़े अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस पंचायत चुनाव में लगी हुई है. बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है."- विजय कुमार सिंह, आरजेडी विधायक, नबीनगर

औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा (SP Kantesh Kumar Mishra) ने बताया कि बारुण क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. युवक का इलाज करने के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया (Magadh Medical College) रेफर कर दिया है. फिलहाल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.