औरंगाबाद: जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का भय बिल्कुल नहीं है. ताजा मामला बारुण थाना क्षेत्र का है. जहां बटाने नदी के पास 3 अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर 40 हजार रुपये और उसकी बाइक लूट ली.
बता दें कि घटना एनएच-2 पर बटाने पूल के पास घटित हुई है. घायल व्यक्ति की पहचान कृष्णा सिंह के रूप में की गई है. जिसे औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस मामले को लेकर एसपी दीपक कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.