औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में डेढ़ माह से अपना गांव छोड़ ससुराल में रह रहना एक दामाद को भारी पड़ गया है. युवक की पत्नी और सास-ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. वहीं हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए नदी किनारे जाकर शव को भी दफना दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक का भाई उसे खोजता हुआ ससुराल पहुंच गया. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के चांद बिगहा गांव का है.
पढ़ें-लोको पायलट पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या, दो आरोपी फरार
औरंगाबाद में दामाद की हत्या: मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी मिथलेश भुंइया के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले डेढ़ महीने से पत्नी के साथ ससुराल में ही रहा रहा था. युवक का भाई उससे मिलने जब उसके ससुराल पहुंचा तो अपने भाई को वहां ना पाकर उसे संदेह हुआ. जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
नदी किनारे मिला युवक का शव: मामले की जांच करते हुए पुलिस नदी किनारे पहुंच गई. जहां दफन किया हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि हत्या किस तरह की गई है, इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकता है. फिलहाल हत्या के कारण और हत्या में शामिल लोगों की जांच की जा रही है. जल्द ही सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
"युवक की हत्या किस तरह की गई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है. जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा."-शशि कुमार राणा, थानाध्यक्ष