ETV Bharat / state

Aurangabad Land Dispute : कोर्ट से पक्ष में आया फैसला लेकिन धान रोपने पहुंचे तो हुई गोलीबारी और मारपीट, 1 दर्जन घायल

औरंगाबाद में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. खास बात ये है कि एक के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुना दिया था. फैसला आ जाने के बावजूद दूसरे पक्ष ने विरोध किया और धान रोपाई नहीं होने दी. इसी बीच मारपीट होने लगी. गोली भी चलने लगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:03 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए. मामला जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है. 2 पट्टेदारों के बीच 6 बीघा जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ. लगभग एक दर्जन लोग दोनों तरफ से जख्मी हुए हैं. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डुमराव SDPO

जमीन विवाद में गोलीबारी और मारपीट : ये हालत तब है जब जिले में जनता दरबार लगता है. सीएम नीतीश भी जानते हैं कि ज्यादातर वारदात की वजह जमीन है. ऐसे में इनती बड़ी घटना होना प्रशासन की नाकामी ही कही जाएगी. दरअसल, धान की रोपाई को लेकर मारपीट शुरू हुई देखते ही देखते गोलीबारी होने लगी. एक पक्ष के रामप्रवेश यादव, विनोद कुमार, रामलखन यादव, राजनाथ यादव, पिंटू यादव, नरेश यादव व राहुल कुमार घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से बैजनाथ यादव, पप्पू यादव व राजनाथ यादव, मंटू यादव जख्मी हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

''खैरा गांव के रहने वाले रामलखन यादव और बैजनाथ यादव के बीच पिछले कई वर्षों से 6 बीघा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. कोर्ट द्वारा अपने पक्ष में फैसला आने के बाद गुरूवार को रामलखन यादव और रामबली यादव विवादित खेत पर रोपनी करा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के बैजनाथ यादव, पप्पू यादव, राजनाथ यादव समेत अन्य लोग पहुंचे और रोपनी करने से मना किया. नहीं मानने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इसके बाद बैजनाथ यादव की तरफ से गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में रामप्रवेश यादव को कमर में गोली लग गई. वहीं मारपीट में लगभग दर्जन भर लोग जख्मी हो गए.''- स्थानीय ग्रामीण, खैरा गांव


दोनों पक्षों में 1 दर्जन लोग जख्मी : विवाद और झगड़े के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. जहां से लोग आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोह ले गए. सीएचसी गोह में कार्यरत डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 3 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. परिजन रामप्रवेश यादव समेत 3 घायलों को गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज लेकर गए हैं.

''मारपीट की सूचना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.'' - आनंद गुप्ता, उपहारा थानाध्यक्ष

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए. मामला जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है. 2 पट्टेदारों के बीच 6 बीघा जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ. लगभग एक दर्जन लोग दोनों तरफ से जख्मी हुए हैं. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डुमराव SDPO

जमीन विवाद में गोलीबारी और मारपीट : ये हालत तब है जब जिले में जनता दरबार लगता है. सीएम नीतीश भी जानते हैं कि ज्यादातर वारदात की वजह जमीन है. ऐसे में इनती बड़ी घटना होना प्रशासन की नाकामी ही कही जाएगी. दरअसल, धान की रोपाई को लेकर मारपीट शुरू हुई देखते ही देखते गोलीबारी होने लगी. एक पक्ष के रामप्रवेश यादव, विनोद कुमार, रामलखन यादव, राजनाथ यादव, पिंटू यादव, नरेश यादव व राहुल कुमार घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से बैजनाथ यादव, पप्पू यादव व राजनाथ यादव, मंटू यादव जख्मी हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

''खैरा गांव के रहने वाले रामलखन यादव और बैजनाथ यादव के बीच पिछले कई वर्षों से 6 बीघा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. कोर्ट द्वारा अपने पक्ष में फैसला आने के बाद गुरूवार को रामलखन यादव और रामबली यादव विवादित खेत पर रोपनी करा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के बैजनाथ यादव, पप्पू यादव, राजनाथ यादव समेत अन्य लोग पहुंचे और रोपनी करने से मना किया. नहीं मानने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इसके बाद बैजनाथ यादव की तरफ से गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में रामप्रवेश यादव को कमर में गोली लग गई. वहीं मारपीट में लगभग दर्जन भर लोग जख्मी हो गए.''- स्थानीय ग्रामीण, खैरा गांव


दोनों पक्षों में 1 दर्जन लोग जख्मी : विवाद और झगड़े के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. जहां से लोग आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोह ले गए. सीएचसी गोह में कार्यरत डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 3 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. परिजन रामप्रवेश यादव समेत 3 घायलों को गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज लेकर गए हैं.

''मारपीट की सूचना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.'' - आनंद गुप्ता, उपहारा थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.