ETV Bharat / state

Aurangabad Road Accident: बेकाबू ट्रक होटल में घुसा, हादसे में एक की मौत - औरंगाबाद न्यूज

औरंगाबाद में जीटी रोड पर एक बेलगाम ट्रक ने राजमार्ग के किनारे बने एक होटल में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में होटल संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ, जब संचालक सुबह में होटल खोल रहा था.

जीटी रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने होटल में मारा टक्कर
जीटी रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने होटल में मारा टक्कर
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 3:01 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर होटल में घुस गया. इस दौरान हादसे की चपेट में आने से संचालक की मौत हो गई. हालांकि ट्रक के रुकने से अन्य लोगों का नुकसान होने से बच गया नहीं तो बगल में और भी लोग इस दुर्घटना के शिकार हो सकते थे. घटना जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः Aurangabad News: औरंगाबाद में चलती बस में अचानक लगी आग, खिड़की दरवाजे से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

शेरघाटी की ओर जा रहा था ट्रक: मृतक की पहचान मदनपुर बाजार निवासी होटल संचालक शशि साव के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होटल संचालक मदनपुर बाजार में पानी टंकी के पास स्थित अपने होटल को खोलने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान जीटी रोड पर शेरघाटी की ओर जा रहे एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुचल दिया.

घटनास्थल पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार : हादसे के दौरान ट्रक सड़क के किनारे बने एनएच की रेलिंग को तोड़ते हुए राजमार्ग के किनारे स्थित एक घर के शेड से जा टकराया. इस दौरान ट्रक चालक का ब्रेक लग गया और ट्रक घर में घुसने से बच गया वरना और भी जानें जा सकती थीं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद से घटनास्थल पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग: वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत होटल संचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.

"दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले जांच की जा रही है. चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा". शशि कुमार राणा, पुलिस अधिकारी, मदनपुर थाना

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर होटल में घुस गया. इस दौरान हादसे की चपेट में आने से संचालक की मौत हो गई. हालांकि ट्रक के रुकने से अन्य लोगों का नुकसान होने से बच गया नहीं तो बगल में और भी लोग इस दुर्घटना के शिकार हो सकते थे. घटना जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः Aurangabad News: औरंगाबाद में चलती बस में अचानक लगी आग, खिड़की दरवाजे से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

शेरघाटी की ओर जा रहा था ट्रक: मृतक की पहचान मदनपुर बाजार निवासी होटल संचालक शशि साव के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होटल संचालक मदनपुर बाजार में पानी टंकी के पास स्थित अपने होटल को खोलने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान जीटी रोड पर शेरघाटी की ओर जा रहे एक ट्रक अनियंत्रित होकर कुचल दिया.

घटनास्थल पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार : हादसे के दौरान ट्रक सड़क के किनारे बने एनएच की रेलिंग को तोड़ते हुए राजमार्ग के किनारे स्थित एक घर के शेड से जा टकराया. इस दौरान ट्रक चालक का ब्रेक लग गया और ट्रक घर में घुसने से बच गया वरना और भी जानें जा सकती थीं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद से घटनास्थल पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग: वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत होटल संचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.

"दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले जांच की जा रही है. चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा". शशि कुमार राणा, पुलिस अधिकारी, मदनपुर थाना

Last Updated : Jun 26, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.