ETV Bharat / state

Aurangabad News: बकाए पैसे की मांग को लेकर पूर्व पत्नी के भाई से उलझा युवक, सदर अस्पताल में बना अखाड़ा

औरंगाबाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक ने पहली पत्नी के भाई को कर्ज दिया था. बकाया पैसा मांगने को लेकर दोनों उलझ गए और सदर हॉस्पिटल में सरेआम उठापटक करने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में बकाया पैसा को लेकर मारपीट
औरंगाबाद में बकाया पैसा को लेकर मारपीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:49 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां सदर अस्पताल में सोमवार की शाम को बकाए पैसे की मांग को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ. तभी कर्ज लेने वाला युवक चकमा देकर भाग गया. दरअसल, युवक ने पहली पत्नी के भाई को उधार दिया था. इसी बीच पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. इसकी उसे भनक तक नहीं लगी. दुबई में जब युवक का काम छूटा तो वह वापस भारत आ गया.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में 2 मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट, लाठी-डंडे के साथ चली गोलियां, एक दर्जन घायल

औरंगाबाद में बकाया पैसा को लेकर मारपीट: दुबई में कमाने वाले युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी शमशेर आलम, वहीं दूसरे युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी मो. चांद के रूप में की गई है. दोनों रिश्ते में फुफेरे और ममेरे भाई हैं. नावाडीह निवासी शमशेर आलम ने बताया कि उसकी शादी मो. चांद की बहन से हुई थी. शादी के बाद वह दुबई चला गया था. दुबई में कमाकर वहां से बराबर पैसे भेजता था. शमशेर ने बताया कि उसके गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली. इसकी जानकारी उसे नहीं दी गई.

पूर्व पत्नी के भाई को दिया था कर्ज: युवक ने बताया कि 2019 में पत्नी के कहने पर मो. चांद को जमीन खरीदने के नाम पैसा दिया था. फिर उसने एक अन्य बहन की शादी के नाम पर कुल 92 हजार रुपए कर्ज लिया था. उन्होंने बताया कि दुबई से उसका काम छूटा तो वह वापस भारत आया. उसने अपना बकाया पैसे चांद से मांगा, लेकिन चांद उसके पैसे लौटाने में टाल मटोल करने लगा. दुबई से लौटने के बाद फिलहाल शमशेर औरंगाबाद में रोजी रोटी के लिए टोटो चलाने का काम करता है.

सदर अस्पताल में मारपीट: सोमवार को शमशेर आलम अपने टोटो पर सवारी लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था. जहां चांद से मुलाकात हो गई. उससे बकाए पैसे की मांग की तो चांद ने देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों उलझ गए और सदर हॉस्पिटल में सरेआम उठापटक करने लगे. इधर सदर अस्पताल में पिटाई के बाद चांद वहां से फरार हो गया.

पैसा नहीं मिला तो पुलिस से लूंगा मदद: बताया जाता है कि चांद खिरियावां में दर्जी का काम करता है. शमशेर ने बताया कि यदि चांद पैसा नहीं वापस करता है तो पुलिस की मदद लेगा. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि ''ऐसी किसी भी मामले की शिकायत उनके पास नहीं आई है. शिकायत आने पर मामले की जांच की जाएगी.''

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां सदर अस्पताल में सोमवार की शाम को बकाए पैसे की मांग को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ. तभी कर्ज लेने वाला युवक चकमा देकर भाग गया. दरअसल, युवक ने पहली पत्नी के भाई को उधार दिया था. इसी बीच पत्नी ने दूसरी शादी कर ली. इसकी उसे भनक तक नहीं लगी. दुबई में जब युवक का काम छूटा तो वह वापस भारत आ गया.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में 2 मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट, लाठी-डंडे के साथ चली गोलियां, एक दर्जन घायल

औरंगाबाद में बकाया पैसा को लेकर मारपीट: दुबई में कमाने वाले युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी शमशेर आलम, वहीं दूसरे युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी मो. चांद के रूप में की गई है. दोनों रिश्ते में फुफेरे और ममेरे भाई हैं. नावाडीह निवासी शमशेर आलम ने बताया कि उसकी शादी मो. चांद की बहन से हुई थी. शादी के बाद वह दुबई चला गया था. दुबई में कमाकर वहां से बराबर पैसे भेजता था. शमशेर ने बताया कि उसके गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी ने दूसरी शादी रचा ली. इसकी जानकारी उसे नहीं दी गई.

पूर्व पत्नी के भाई को दिया था कर्ज: युवक ने बताया कि 2019 में पत्नी के कहने पर मो. चांद को जमीन खरीदने के नाम पैसा दिया था. फिर उसने एक अन्य बहन की शादी के नाम पर कुल 92 हजार रुपए कर्ज लिया था. उन्होंने बताया कि दुबई से उसका काम छूटा तो वह वापस भारत आया. उसने अपना बकाया पैसे चांद से मांगा, लेकिन चांद उसके पैसे लौटाने में टाल मटोल करने लगा. दुबई से लौटने के बाद फिलहाल शमशेर औरंगाबाद में रोजी रोटी के लिए टोटो चलाने का काम करता है.

सदर अस्पताल में मारपीट: सोमवार को शमशेर आलम अपने टोटो पर सवारी लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था. जहां चांद से मुलाकात हो गई. उससे बकाए पैसे की मांग की तो चांद ने देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों उलझ गए और सदर हॉस्पिटल में सरेआम उठापटक करने लगे. इधर सदर अस्पताल में पिटाई के बाद चांद वहां से फरार हो गया.

पैसा नहीं मिला तो पुलिस से लूंगा मदद: बताया जाता है कि चांद खिरियावां में दर्जी का काम करता है. शमशेर ने बताया कि यदि चांद पैसा नहीं वापस करता है तो पुलिस की मदद लेगा. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि ''ऐसी किसी भी मामले की शिकायत उनके पास नहीं आई है. शिकायत आने पर मामले की जांच की जाएगी.''

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.