ETV Bharat / state

Aurangabad News: सोन दियारा में किसान के ऊपर टूटकर गिरा बिजली का तार, मौके पर मौत

बारुण थाना क्षेत्र के खजूरी फार्म गांव के पास सोन दियारा में जर्जर बिजली का तार गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जाता है कि धमनी पंचायत के खजूरी फार्म गांव निवासी 58 वर्षीय किसान जवाहर चौधरी सोन दियारा में खेती करते थे. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वे अपने खेत में लगी फसल को देखने पहुंचे थे. पढ़ें, पूरी खबर.

किसान की मौत
किसान की मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:58 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के सोन दियारा में खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले किसान पर जर्जर बिजली का तार मौत बनकर टूटा है. तार टूटकर गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मृत किसान की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के खजूरी फार्म गांव के जवाहर चौधरी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad News: गड्ढे में डूबने से 2 सगे भाई समेत 3 बच्चों की मौत, दो घरों के बुझ गए चिराग

दियारा में खेत पर गये थे: मृत किसान के बेटे अनिल चौधरी ने बताया कि उनके पिता गांव के समीप ही स्थित सोनदियारा अपने खेत में गए थे. उसी दौरान पोल पर टंगे बिजली का तार उनके ऊपर टूटकर गिर गया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वे बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. जब परिजन खेत में गए तब देखा कि जवाहर चौधरी खेत में गिरे पड़े थे. उनके ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ था.

"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया. मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया."- शमीम अहमद, बारुण थाना अध्यक्ष

मुआवजे की मांगः घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी घटनास्थल पहुंचे. जहां किसी तरह उन्हें तार से अलग किया. धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश सिंह ने किसान की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए मुआवजा की मांग की है. सतीश सिंह ने इस सम्बंध में संबंधित अधिकारियों से भी बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के सोन दियारा में खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले किसान पर जर्जर बिजली का तार मौत बनकर टूटा है. तार टूटकर गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मृत किसान की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के खजूरी फार्म गांव के जवाहर चौधरी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad News: गड्ढे में डूबने से 2 सगे भाई समेत 3 बच्चों की मौत, दो घरों के बुझ गए चिराग

दियारा में खेत पर गये थे: मृत किसान के बेटे अनिल चौधरी ने बताया कि उनके पिता गांव के समीप ही स्थित सोनदियारा अपने खेत में गए थे. उसी दौरान पोल पर टंगे बिजली का तार उनके ऊपर टूटकर गिर गया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वे बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. जब परिजन खेत में गए तब देखा कि जवाहर चौधरी खेत में गिरे पड़े थे. उनके ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ था.

"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया. मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया."- शमीम अहमद, बारुण थाना अध्यक्ष

मुआवजे की मांगः घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी घटनास्थल पहुंचे. जहां किसी तरह उन्हें तार से अलग किया. धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश सिंह ने किसान की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए मुआवजा की मांग की है. सतीश सिंह ने इस सम्बंध में संबंधित अधिकारियों से भी बात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.