औरंगाबाद: बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है. इसे लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में औरंगाबाद में बारुण थाने की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सरगना समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 कार समेत 3 वाहन और 1.75 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़े- ऑटो में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
तस्करों से वाहन और पैसे जब्त: अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार शराब धंधेबाज़ों को जेल भेज रही है. इसी क्रम में सोमवार को 7 धंधबाज़ों को बारुण पुलिस ने पकड़ लिया. जहां उनके पास मौजूद वाहन और पैसों को जब्त कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब धंधेबाज़ शराब डिलीवरी कर लौट रहे थे. उसी दरमियान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
7 लोगों को किया गिरफ्तार: थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ही सिंदुरिया बब्लू गुप्ता होटल के समीप से सूचना के आधार शराब के मामले में एक स्कार्पियो, एक कार और एक बाइक को जब्त किया गया है. पुलिस ने उक्त स्थान से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गया जिले के परैया के निवासी रंजीत कुमार, कुंदन, आमस थाना के साव गांव के पंकज कुमार, गुरुआ थाना के जयपुर गांव निवासी अमित चौधरी, पटना के दीपक कुमार, झारखंड के सुजीत कुमार और रोहतास का राजकुमार शामिल हैं.
1.75 लाख नकद जब्त: वहीं जब्त स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर एक नम्बर प्लेट, 23 की संख्या पिट्ठू बैग, एक बोतल 180 एमएल का विदेशी शराब, 1 लाख 75 हजार नकद बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे पिट्ठू बैग में शराब रख कर बेचते हैं.
"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1.75 लाख कैश और 4 वाहन जब्त किया गया है. फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को लेकर छापेमारी की जा रही है." - स्वप्ना गौतम मेश्राम, औरंगाबाद एसपी