औरंगाबादः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. 8 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई. डीएम सौरव जोरवाल ने इसकी जानकारी दी.
खंगाली जा रही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री
नए मामले में 4 गोह प्रखंड, 3 दाउदनगर प्रखंड और एक हसपुरा प्रखंड के मरीज शामिल हैं. सभी हाल ही में नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश से औरंगाबाद लौटे हैं. सभी क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. अब सभी को इलाज के लिए कोविड 19 सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.
15 मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज जिलावासियों के साथ-साथ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि एक राहत वाली खबर भी है. यहां के कुल 34 कोरोना संक्रमितों में से 15 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं.