ETV Bharat / state

औरंगाबाद: DM ऑफिस के 3 कर्मचारी सहित 498 कोरोना मरीजों की पुष्टि - Aurangabad Corona patient

औरंगाबाद में शुक्रवार को कोरोना के 498 नए मरीज मिले. इनमें तीन डीएम ऑफिस के कर्मचारी हैं. औरंगाबाद शहर और प्रखंड हॉट स्पॉट बन गया है. सैकड़ों की संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से जिले में हड़कंप की स्थिति है.

aurangabad
औरंगाबाद कोरोना जांच
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:25 PM IST

औरंगाबाद: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को कोरोना के 498 नए मरीज मिले. इनमें तीन डीएम ऑफिस के कर्मचारी हैं. पूरे जिले में 2611 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 498 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई. औरंगाबाद शहर और प्रखंड हॉट स्पॉट बन गया है. हालांकि अन्य प्रखंडों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- अस्पताल की चौखट पर तड़प रहा मरीज, लाइन में लगे पिता की बेवसी, कोरोना रिपोर्ट मिलने पर ही होगा इलाज

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम कुमार मनोज ने कहा "औरंगाबाद शहर व प्रखंड के 168 लोग संक्रमित मिले हैं. दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के क्रम में 36 मरीज मिले हैं. इसी तरह गोह में 33, हसपुरा में 1, रफीगंज में 36, मदनपुर में 28, देव में 46, कुटुंबा में 8, नवीनगर में 34, बारुण में 6 और ओबरा में 25 मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4659 हो गई है. 536 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं."

कम नहीं हो रही लोगों की लापरवाही
"जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना से उन्हें लड़ना है. इस लड़ाई का मुख्य हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंस है."- कुमार मनोज, डीपीएम

जिले में हड़कंप की स्थिति
इधर सैकड़ों की संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से जिले में हड़कंप की स्थिति है. पहले की तुलना में भीड़ में थोड़ी कमी आई है. जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के बाजार में अभी भी भीड़ जुट रही है. नाइट कर्फ्यू का भी पालन होते नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- भोजपुरः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'

औरंगाबाद: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को कोरोना के 498 नए मरीज मिले. इनमें तीन डीएम ऑफिस के कर्मचारी हैं. पूरे जिले में 2611 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 498 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई. औरंगाबाद शहर और प्रखंड हॉट स्पॉट बन गया है. हालांकि अन्य प्रखंडों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- अस्पताल की चौखट पर तड़प रहा मरीज, लाइन में लगे पिता की बेवसी, कोरोना रिपोर्ट मिलने पर ही होगा इलाज

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम कुमार मनोज ने कहा "औरंगाबाद शहर व प्रखंड के 168 लोग संक्रमित मिले हैं. दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के क्रम में 36 मरीज मिले हैं. इसी तरह गोह में 33, हसपुरा में 1, रफीगंज में 36, मदनपुर में 28, देव में 46, कुटुंबा में 8, नवीनगर में 34, बारुण में 6 और ओबरा में 25 मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4659 हो गई है. 536 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं."

कम नहीं हो रही लोगों की लापरवाही
"जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है, लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना से उन्हें लड़ना है. इस लड़ाई का मुख्य हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंस है."- कुमार मनोज, डीपीएम

जिले में हड़कंप की स्थिति
इधर सैकड़ों की संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से जिले में हड़कंप की स्थिति है. पहले की तुलना में भीड़ में थोड़ी कमी आई है. जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के बाजार में अभी भी भीड़ जुट रही है. नाइट कर्फ्यू का भी पालन होते नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें- भोजपुरः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.