औरंगाबाद: जिले में कोविड-19 वायरस ने विस्फोटक रूप अख्तियार कर लिया है. पिछले 24 घंटे में 27 नए संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
![पुलिस कार्यालय में अधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-03-corona-vishphot-at-aurangabad-vis-byte-pkg-bh10003_12062020212945_1206f_03536_970.jpg)
जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता
कोरोना के नए संक्रमितों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल इनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस लाइन में भी 15 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस लाइन को सेनेटाइज करा दिया गया है. सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी करा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
सीनियर पुलिसकर्मियों का खास ख्याल
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि पुलिस लाइन का एक पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. उसके परिवार के चार अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही 15 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लगभग 50 पुलिसकर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है.
![सौरभ जोरवाल, डीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-03-corona-vishphot-at-aurangabad-vis-byte-pkg-bh10003_12062020212945_1206f_03536_533.jpg)
डीएम कहा कि 60 से ऊपर जो भी पुलिसकर्मी हैं, उनका खास ख्याल रखा जा रहा है. उनमें से 6 लोगों का जांच सैंपल लेकर भेजा गया है. सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.