औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर शहर में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के नेतृत्व में साफ सफाई के प्रति जागरूकता अभियान व अतिक्रमण हटाने का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया गया. अभियान के दौरान सीओ स्नेह लता देवी, बीडीओ जफर इमाम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी, सिटी मैनेजर मोहम्मद शफी अहमद, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो शामिल मौजूद रहे.
इस दौरान एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय परिसर से निकलकर कसेरा टोली रोड, बजाजा रोड, चावल बाजार, लखन मोड़, मौला बाग होते हुये पदाधिकारियों की टीम भखरुआ मोड़ तक पहुंची. इस दौरान एक तरफ जहां दुकानदारों के बाहर लगे करकेट और अन्य सामानों को हटवाया गया. वहीं विभिन्न स्थानों पर लगी गंदगी को भी साफ कराया गया.
दुकानदारों को दी गई हिदायत
अभियान के दौरान दुकानों के बाहर लगी छावनी को हटवाया गया. साथ ही बाजार के दुकानदारों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई कि वे अपने दुकानों का सामान दुकान के अंदर तक ही सीमित रखें. दुकान के बाहर सामान न रखें.