औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआ धाम स्थित मछली गोदाम में व्यवसायी सुनील गुप्ता के साथ हुए लूटपाट मामले को लेकर शहर के व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस ने घटना के 4 दिनों के बाद भी मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे उनमें आक्रोश है.
'पुलिस ने दर्ज नहीं की प्राथमिकी'
दरअसल बीते दिनों महुआ धाम स्थित मछली गोदाम में करीब 10-12 अपराधियों ने मिलकर सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और 1,28,000 रुपये लूट लिए. साथ में 10 मोबाइल भी लेकर फरार हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. लेकिन व्यवसायियों ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी की बात तो दूर, पुलिस ने मामले की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की.
व्यवसायियों ने दी चेतावनी
बता दें कि व्यवसायियों ने पुलिस के रवैये से नाराज होकर उनको अनिश्चितकालीन बाजार बंद करने की चेतावनी दे दी. वहीं, जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने कहा कि मामले को पुलिस रिमांड पर लेगी. जहां एक की गिरफ्तारी हुई है और बाकियों की तलाश जारी है.